शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सेंसेक्स 663 निफ्टी 201 अंक चढ़कर हुआ रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर बंद. बैंकनिफ्टी 77 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.
stock market close at record high sensex nifty boom midcap-smallcap at new high
Mumbai (समयधारा): शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले l
सेंसेक्स 663 निफ्टी 201अंक चढ़कर हुआ रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर बंद l बैंकनिफ्टी 77 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
निफ्टी के 17,000 के सफर में RIL, TCS, HDFC का अहम रोल है।
इस महीने Bajaj Finserv, Tech Mah, TCS बड़े गेनर रहे है। इस माह Bajaj Fin, Britannia बड़े गेनर है।
अगस्त में IT इंडेक्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है और अगस्त में निफ्टी IT इंडेक्स 12% चढ़ा है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 662.63 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 201.15 अंक यानी 1.19 फीसदी की मजबूती के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market रिकॉर्ड ऊँचाई पर, सेंसेक्स 765 निफ्टी 226 अंक ऊपर बंद हुआ
stock market close at record high sensex nifty boom midcap-smallcap at new high
शेयर बाजार की शुरुआत :
Stock Market में आज भी तेजी का रुख, बाजार नए शिखर पर l
सेंसेक्स 82 अंक निफ्टी 22 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है वही बैंक निफ्टी 7 अंक नीचे (10.00am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 115.09 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,004.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.25 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,967.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार :
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त पर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 233.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 57123.28 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 60.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 16991.80 के स्तर पर नजरआ रहा है।
Paralympics में भारत का धमाका, दो गोल्ड मैडल सहित भारत की झोली में 7 पदक
stock market close at record high sensex nifty boom midcap-smallcap at new high
वैश्विक शेयर बाजार :
ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।
SGX NIFTY पर भी थोड़ा दबाव दिख रहा है। 17000 के स्तर से सिर्फ 60 अंक दूर है।
उधर, DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल टेक शेयरों की मजबूती से S&P 500 और NASDAQ फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।
Stock Market रिकॉर्ड ऊँचाई पर, सेंसेक्स 765 निफ्टी 226 अंक ऊपर बंद हुआ
कल शेयर बाजार
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी l सेंसेक्स 765 अंक निफ्टी 226 अंक बैंकनिफ्टी 720 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार बढ़त देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.70 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
stock market close at record high sensex nifty boom midcap-smallcap at new high
वहीं बीएसई का मेटल इडेक्स 2.62 फीसदी, OIL & GAS इंडेक्स 1.94 फीसदी
POWER इंडेक्स 2.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 765.04 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 फीसदी मजबूत होकर 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी हावी रही।
वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली।