बैंको के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी नीचे गिरकर हुए बंद
सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 43 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 116 ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
stock market close down bank nifty up adani ent share price up by 14percent
मुंबई (समयधारा) : बैंक के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी नीचे गिरकर हुए बंद l
सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 43 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 116 ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
आइयें जान लेते है अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों का हाल-चाल (10.05am)
Adani Enterprises का शेयर 230.25 यानी लगभग 14.64% की तेजी के साथ 1802.95 पर बंद हुआ l
Adani port का शेयर 7.70 यानी लगभग 1.41% की बढ़त के साथ 553.15 पर बंद हुआ l
Breaking-अडानी ने FPO Cancel कर लोगों को चौंकाया..! जानियें क्यों किया ऐसा
Adani Green का शेयर 44.45 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 844.65 पर बंद हुआ l
Adani Transmission का शेयर 4.25 यानी लगभग 0.34% की गिरावट के साथ 1252.20 पर बंद हुआ l
Adani power का शेयर 9.10 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 173.25 पर बंद हुआ l
Adani Wilmar का शेयर 18.95 यानी लगभग 5.00% की बढ़त के साथ 398.90 पर बंद हुआ l
Adani Total Gas का शेयर 77.05 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 1464.20 पर बंद हुआ l
आज सुबह बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 17.82 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 60,524.72 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 17778.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर DRREDDY, ADANIENT, BAJAJFINSV, DIVISLAB और INDUSINDBK
stock market close down bank nifty up adani ent share price up by 14percent
निफ्टी के टॉप लूजर HINDALCO, TATASTEEL, ITC, SUNPHARMA और HINDUNILVR
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 112.08 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 60,618.98 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 9.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 17785.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत खुला है। रुपया आज 82.73 के मुकाबले 82.65 पर खुला है।
आज यानी 07 फरवरी को Bharti Airtel, Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Green Energy, NDTV, Aditya Birla Fashion and Retail, Astral, Barbeque-Nation Hospitality, Bharat Dynamics, Computer Age Management Services, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, GSK Pharma, Kalyan Jewellers India, Motherson Sumi Wiring India, Navin Fluorine International, NHPC, Phoenix Mills, Ramco Cements, Rashtriya Chemicals & Fertilizers, Sobha, Thermax और Wonderla Holidays के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया में मजूबती नजर आ रही है।
SGX NIFTY में 100 अंकों उछाल देखने को मिल रहा है। आज फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल के भाषण से पहले US FUTURES में भी तेजी देखने को मिली है।
stock market close down bank nifty up adani ent share price up by 14percent
हालांकि अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे। सोमवार को डाओ जोंस 35 अंक यानी 0.1% की गिरावट के साथ लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ।
S&P इंडेक्स 0.61% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, कल भी नैस्डैक में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली।
यूरोप के बाजारों की बात करें तो सोमवार को ये भी गिरावट के साथ बंद हुए । निवेशकों की नजर इस हफ्ते जारी होने वाले कई अहम आर्थिक आंकड़ों पर है।
क्रूड की बदली चाल\n\n\nलगातार छह दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभला है।
चीन से मांग सुधरने की उम्मीद से भाव करीब 2% उछलकर 81 डॉलर के पार निकला है।
6 दिनों में ब्रेंट का भाव करीब 9% गिर चुका है । डॉलर में तेजी से कीमतों क्रूड की कीमतों में उछाल आया है।
चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद से कच्चे तेल के भाव चढ़े है। भूकंप से तुर्की का सेहान ऑयल टर्मिनल बंद हुआ है।
सऊदी अरब ने एशिया के लिए कीमतें बढ़ाई है । नॉर्थ, साउथ EU और अमेरिका के लिए भी दाम बढ़े है।
रूसी ऑयल प्रोडक्ट पर EU का बैन रविवार से लागू होगा।
(इनपुट एजेंसी से भी)