Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng:कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी आज,सुरक्षा के लिए खास मोबाइल कवर
शादी में इंवाइटेड गेस्ट के लिए एक खास निर्देश और सुरक्षा इंतजाम जारी किया गया है,जिसके तहत मेहमानों के फोन पर एक खास तरह का कवर लगाया जाएगा।

Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed
बॉलिवुड के हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra)और कियारा आडवाणी(Kiara Advani)की शादी आज 7 फरवरी,मंगलवार को हो रही(Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today)है।
इस शादी में दोनों परिवारों के नजदीकियों के साथ,फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ चुनिंदा सेलेब्स को न्यौता दिया गया है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी(Kiara-Sidharth-Wedding)आज राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य तरीके से आयोजित की गई है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
इतना ही नहीं, शादी में इंवाइटेड गेस्ट के लिए एक खास निर्देश और सुरक्षा इंतजाम जारी किया गया है,जिसके तहत मेहमानों के फोन पर एक खास तरह का कवर लगाया(Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed)जाएगा।
जिसके बाद वह सिद्धार्थ-कियारा की शादी के फोटोज और वीडियोज(sidharth-malhotra-kiara-advani wedding photos-videos)क्लिक करके लीक न कर सकें।
दरअसल, हाल ही में दोनों कपल की हल्दी रस्म(Haldi Rasam)का एक वीडियो लीक हो गया था।
बस उसी घटना के बाद सेलेब्रिटी कपल ने गेस्ट के लिए खास तरह के मोबाइल कवर के इस्तेमाल का निर्देश जारी किया(Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed)है।
सोशल मीडिया(Social Media)पर इस मोबाइल कवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस कवर के लगा होने से आप सिद्धार्थ-कियारा की शादी(SidKiaraKiShaadi) के फोटोज-वीडियोज क्लिक करके लीक नहीं कर सकेंगे।
Ms. Kiara Advani soon to be Malhotra ✨
She is looking so pretty😭{#KiaraAdvani • #KiaraSidharthwedding} pic.twitter.com/kdmXO9SZP6
— Saram~ (@oh_itisme) February 6, 2023
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी शादी को स्पॉन्सर करवाया है और उसके फोटोज और वीडियोज के एक्सक्लूसिव राइट्स ठीक उसी तरह बेचे है,
जैसे प्रियंका चोपड़ा और निक्की जोनस(Priyanka Chopra and Nick Jonas Wedding)व दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह(Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding)ने बेचें थे।
मोबाइल कवर का निर्देश इसलिए ही जारी किया गया है कि क्रेजी फैंस और सेलेब्स कियारा-सिद्धार्थ की शादी के फोटोज और वीडियोज लीक न कर(Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed)दें।
अब सोचने वाली बात है कि अपनी हर फिल्म का प्रमोशल करने के लिए जो सेलेब्स सारी हदें पार करते है। वे आखिर अपनी शादी में इतनी सीक्रेसी क्यों बरते है?
इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आती है, वह है शादी के राइट्स।
सेलेब्रिटीज की शादियों का फैन्स में बहुत क्रेज रहता है। फैन्स उनके इन खास पलों को देखना चाहते हैं। फिर सेलेब्रिटी अपनी शादियों में जिस तरह की भव्यता का इस्तेमाल करते हैं, वह किसी परीकथा से कम नहीं होती है।
इस तरह जितनी सीक्रेसी शादी को लेकर बरती जाएगी, मीडिया और फैन्स में उसे लेकर उतना ही क्रेज बढ़ेगा।
फिर इन दिनों जो जिस तरह से ओटीटी(OTT)चैनलों की बाढ़ है और उस पर भी इस तरह की सेलेब्रिटी शादियों को महंगे दामों में खरीदा जाता(Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed)है।
View this post on Instagram
हाल ही में साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी के पूरे प्रोग्राम को नेटफ्लिक्स पर ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ नाम से रिलीज किया गया था।
इसके लिए इस जोड़ी को अच्छी-खासी रकम भी अदा की गई थी. नयनतारा और विग्नेश की शादी 9 जून 2022 को हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा-सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को 3 बजे शुरू हो गई है।
जैसे-जैसे ये समय पास आ रहा है, शादी के वेन्यू से नए-नए वीडियोज सामने आ रहे हैं। इसी बीच सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर से एक वीडियो आया है। ये वीडियो शादी की सिक्योरिटी से जुड़ा है।
जिस मोबाइल कवर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह इस प्रकार है।
Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed
View this post on Instagram
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के दौरान नो फोन पॉलिसी होगी लागू
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी के दौरान नो फोन पॉलिसी लागू होगी, जिसकी वजह से फोन पर ये कवर लगाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक अगर किसी को अपना फोन शादी के वेन्यू यानी सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर ले जाना है, तो इस कवर का इस्तेमाल करना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि शादी में आने वाले मेहमानों से भी अनुरोध किया है कि इस फंक्शन की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में मोबाइल फोन कवर इस्तेमाल करने के निर्देश पर आपकी क्या राया है? अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर दीजिए। अगर आप फेसबुक और ट्विटर पर इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक,फॉलो और कॉमेंट करें।
Kiara-Advani-Sidharth-Malhotra-Weddinng-today-Security-mobile-cover-instructed