stock market close down petrol diesel price news updates in hindi dollar vs rupee
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद l डॉ.रेड्डी लैब, आईटीसी आदि शेयरों में दबाव l
सेंसेक्स 171 अंक निफ्टी 21 अंक बैंक निफ्टी 60 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा।
सेंसेक्स आज 171 अंक टूट कर 61624 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 18,329 पर बंद हुआ। आज मेटल रियल्टी IT शेयरों में खरीदारी रहा।
वहीं, FMCG और कंज्यूमर गुड्स शेंयरों में बिकवाली रही। स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, मिडकैप फ्लैट बंद हुए।
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार नीचे,कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार नीचे,कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता
निफ्टी बैंक 60 अंक गिरकर 42077 पर बंद हुआ। मिडकैप 17 अंक चढ़कर 31399 पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 46 पैसे कमजोर होकर 81.26 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले आज सुबह
देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 129 अंक निफ्टी 04 अंक बैंक निफ्टी 126 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। stock market close down petrol diesel price news updates in hindi dollar vs rupee
सेंसेक्स 5.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 61800.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 12.60 यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18362.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शानदार वैश्विक संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार गुलजार
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 नवंबर 2022)
घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 रुपये सस्ता होकर 102.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.59 रुपये कम होकर 95.96 रुपये पर आ गया है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल 0.66 रुपये गिरकर पेट्रोल 105.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.64 रुपये कम होकर 92.49 रुपये पर आ गया है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हल्की तेजी देखी गई है।
देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीतमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। stock market close down petrol diesel price news updates in hindi dollar vs rupee
चाचा नेहरूजी की 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व बालदिवस(Children’s Day 2022) की शुभकामनाएं
सेंसेक्स 337.54 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 61,457.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 69.50 यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18,280.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है।
लेकिन US FUTURES पर हल्का दबाव बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। NASDAQ करीब 2 परसेंट उछला था।
शुक्रवार को US मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ । DOW में 32 और NASDAQ में 209 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिला।
S&P 36 प्वाइंट की बढ़त के साथ 3992 के स्तर पर बंद हुआ। पिछला हफ्ता S&P के लिए जून के बाद बेहतरीन रहा।
इस बीच डॉलर इंडेक्स 107 के नीचे फिसला है। वहीं चीन में संपत्ति नियंत्रण पर छूट मिली है।
पॉलिसी बदलाव से चीन में मेटल की मांग बढ़ने की संभावना है। पिछले 6 दिनों में कॉपर का भाव 14% चढ़ा है।
जबकि चीन में रियल्टी सेक्टर के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति आज चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे। बाली में शी-बाइडेन की मुलाकात होगी।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)
11 नवंबर को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में आई तेजी ने भारतीय बाजारों में भी जोश भर दिया।
stock market close down petrol diesel price news updates in hindi dollar vs rupee
अमेरिका में महंगाई में आई गिरावट और इसके चलते ब्याज दरों में बढ़त के दौर पर लगाम लगने की उम्मीदों के बीच भारत सहित दुनिया भर के बाजार तेजी में आ गए हैं।
11 नवंबर को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयरों की तेजी ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया।
Live T20 World Cup – इंग्लैंड दूसरीं बार बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
शुक्रवार 11 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले थे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1181 अंक यानी 1.95 फीसदी की बढ़त के साथ 61795 पर और निफ्टी 321 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 18350 के स्तर पर बंद हुआ था।
ये पिछले साल के 19 अक्टूबर के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।”
“लेकिन ब्रॉडर मार्केट में इस उत्साह का अभाव था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
नरम पड़ती वोलैटिलिटी से भी शुक्रवार को बाजार को सपोर्ट मिला था। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)7.5 फीसदी टूट कर 14.41 पर आता दिखा था।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम की होगी धमाकेदार वापसी..! जल उठेगा बिगबॉस का घर