शेयर बाजार में आज भी जोरदार गिरावट रही
हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 678 अंक निफ्टी 186 अंक बैंकनिफ्टी 393 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.
stock market close down share bazar niche band
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी जोरदार गिरावट जारी रहीl
हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 678 अंक निफ्टी 186 अंक बैंकनिफ्टी 393 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 677.77 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59,306.93 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 185.60 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 17,671.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
Juhi Chawla बनी आर्यन खान की जमानती,फिर भी कल होंगे रिहा,जानें वजह
इससे पहले, शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रुख l
सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 224 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
IRCTC की कमाई घटेगी। रेल मंत्रालय ने कंपनी को झटका देते हुए कहा है कि टिकट बिक्री से मिलने वाली फीस का 50% कंपनी रेलवे को दे।
फैसले से टिकटिंग मार्जिन 85% से घटकर 48% होगा। आज इस शेयर में तेज गिरावट की आशंका है।
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत,इंडस्ट्री में गहरा शोक
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 722.47 अंकों यानी 1.20% की गिरावट के साथ 59,262.23 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market close down share bazar niche band
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 202.75 अंक यानी 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,665.40 के स्तर पर दिख रहा है।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। IndiGo,DLFऔर डॉ रेड्डीज फोकस में हैं।
आज से F&O में 8 नए शेयरों की एंट्री होगी, इसमें SBI CARDS, FIRSTSOURCE, BIRLASOFT, GSPL, ATUL के नाम शामिल हैं। F&O में अब 188 शेयरों में होगी ट्रेडिंग।
प्री-ओपनिंग (9.01am) में इंडेक्सों की चाल मिलीजुली नजर आ रही है।
IndiGo, DLF और डॉ रेड्डीज के शेयर फोकस में दिख रहे हैं। stock market down share bazar niche market live
फिलहाल निफ्टी 26 अंकों की कमजोरी के साथ 17831 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 106.46 अंक यानी 0.18% की गिरावट के साथ 59,852.43 के आसपास देखने को मिल रहा है।
stock market close down share bazar niche band
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में कमजोरी है। DOW FUTURES भी नीचे है। लेकिन SGX निफ्टी में हल्की बढ़त है। वहीं अमेरिकी बाजारों कल जोरदार तेजी रही थी।
आर्यन खान जोक्स : बेल नही मिलने पर अब्बू से नाराज हुए आर्यन खान…कहा घंटा का किंग खान है..!!