stock market close up midcap smallcap close high
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 437 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 596 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
शेयर बाजार अंतिम आधा घंटा (3.00 से 3.30pm )
आज निफ्टी और सेंसेक्स में अंतिम आधे घंटे में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली और बाजार ऊपर चढ़कर ही बंद हुआ l
मार्केट क्लोजिंग वीकली एक्सपारी के दिन बाजार में जोरदार तेजी दिखी है।
बाजार आज दिन के ऊपरी स्तर पर तो बंद हुआ ही है साथ ही ये 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर भी बंद हुआ है।
दिग्गजों के साथ ही आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही है।
Breaking News:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दिया
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। आज मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही।
ऑटो, IT और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी दिखी। stock market close up midcap smallcap close high
कारोबार के अंत में सेंससेक्स आज 427.49 अंक यानी 0.80 फीसदी बढ़कर 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 143.10 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,132.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 462.58 अंक यानी 0.86% की बढ़त के साथ 54213.55 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
Punjab के CM भगवंत मान की डॉ.गुरप्रीत कौर के साथ हुई आज शादी,फोटोज वायरल,देखें यहां
वहीं निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.84% की बढ़त के साथ 16124.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (7 जुलाई 2022) stock market close up midcap smallcap close high
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड दो महीने में पहली बार 100 डॉलर के नीचे आ गया है।
घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं।
आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।
करीब डेढ़ महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।
WHO ने चेताया-भारत में मिला Omicron का नया सब BA.2.75,जानें कितना चिंताजनक है?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 246.32 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 53997.29 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 16066.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (7 जुलाई 2022) stock market close up midcap smallcap close high
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मजबूती नजर आ रही है।
SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार कल बढ़त पर बंद हुए थे लेकिन आज US FUTURES पर दबाव देखने को मिला।
कच्चे तेल में नरमी जारी है। ब्रेंट 4 परसेंट फिसलकर 100 डॉलर के पास पहुंच गया है। ग्लोबल मंदी की आशंका से कीमतों पर दबाव बढ़ा है।
पेंट और एविएशन शेयरों पर आज नजर रखें। उधर, डॉलर की मजबूती से सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। COMEX GOLD 1750 डॉलर के नीचे आया है।
FASTag अकाउंट में बैलेंस कम होने पर भरना पड़ता है दोगुना टोल टैक्स,ऐसे बचें
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (6 जुलाई 2022))
कल के कारोबार में बाजार में एक ही दिन में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
21 जून के बाद कल ऐसा पहली बार देखने को मिला। बाजार में कल चौतरफा खऱीदारी देखने को मिली।
stock market close up midcap smallcap close high
यूरोपियन बाजारों की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को कल अच्छा सपोर्ट मिला।
जिसके चलते Sensex 600 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 53751 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, Nifty करीब 180 अंकों की बढ़त के साथ 15989 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।
Guru Purnima 2022:जानें कब है गुरु पूर्णिमा,क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व