breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शुरूआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 514 अंक निफ्टी 165 अंक बैंकनिफ्टी 90 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

stock market close up share bazar uper chadhkar band hua

मुंबई (समयधारा) : शुरूआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही l

और अंत में सेंसेक्स 514 अंक निफ्टी 165 अंक बैंकनिफ्टी 90 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 514.34 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 165.10 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 17,562.00 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 514.34 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 165.10 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 17,562.00 के स्तर पर बंद हुआ।

EPFO की चेतावनी!आज ही करें ये काम,वर्ना लटक जाएगी पेंशन, इंश्योरेंस के 7 लाख

आज सुबह शेयर बाजार 

बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 254.86  अंक यानी 0.45  फीसदी की बढ़त के साथ 58774.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 75.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17464.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market close up share bazar uper chadhkar band hua

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार

पेट्रोल डीजल प्राइस : 

पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आए जिसके कारण आम आदमी की कीमतों में कमी उम्मीदों को झटका लगा है।

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी मंगलवार को जारी हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16वें दिन कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

Tuesday thoughts:अकेले रहना सीख लो दोस्त,क्योंकि किसी का साथ पाने के लिए…

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार : 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 3.24 अंक यानी 0.0 फीसदी की मानूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17453.00 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

stock market close up share bazar uper chadhkar band hua

Breaking News : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत

वैश्विक स्टॉक मार्केट (World Stock Market )

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। SGX NIFTY की बढ़त पर शुरुआत हुई है।

एशिया में निक्केई डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला है।

आज  चीन, ताइवान और  दक्षिण कोरिया के बाजार बंद हैं  लेकिन DOW FUTURES में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।

कल भारी गिरावट के बाद निचले स्तरों से 350 प्वाइंट सुधरकर DOW बंद हुआ था। 

डॉलर में मजबूती से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 74 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। 

चीन की real estate company Evergrande Group के लिक्विडिटी संकट से सोने में मजबूती का ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

COMEX GOLD का भाव  1760 डॉलर के ऊपर है ।

Sonu Sood ने कर चोरी पर तोड़ी चुप्पी-मेरी संस्था का पैसा सिर्फ जरुरतमंदो के लिए

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button