breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार

पीएम मोदी,सीएम योगी,अखिलेश यादव और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी सहित केजरीवाल और तमाम राजनीतिक हस्तियों ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar

हरिद्वार:सियासी हलकों में उस समय भूचाल आ गया जब सोमवार शाम खबर आई कि प्रयागराज(Prayagraj)में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद(Akhil-bharatiya-akhara parishad)के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(mahant-narendra-giri-dies)हो गई।

वह निरंजनी अखाड़ा के सचिव भी थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दावा किया है कि महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या की(mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide) है।

दरअसल पुलिस का कहना है कि उन्हें महंत के  शव के पास से सूसाइड नोट भी मिला है।

कहा जा रहा है कि इस सूसाइड नोट में  महंत ने अपने शिष्य आनंद ग‍िर‍ि से दुखी होने की बात लिखी है।

उधर, उत्तराखंड पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार में हिरासत में ले लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस हरिद्वार के ल‍िए रवाना हो(mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar)गई है।

anand-giri arrested in mahant-narendra-giri-death
आनंद गिरि गिरफ्तार

महंत नरेंद्र गिरि(mahant-narendra-giri)को कथित आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिष्य आनंद ग‍िर‍ि के अलावा एक आद्या तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आद्या तिवारी को प्रयागराज से ही गिरफ्तार किया है। आद्या तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं।

हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र रावत के अनुसार, यूपी पुलिस से सूचना मिली थी कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्‍महत्‍या(mahant-narendra-giri-suicide)की है।

PM Modi का चुनावी दांव-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का अलीगढ़ में शिलान्यास,डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात

महंत के कमरे में एक सूसाइड नोट सामने आया है, ज‍िसमें संत आनंद गिरि का नाम सामने आया है।

इस सूचना पर हर‍िद्वार पुल‍िस एक्‍ट‍िव हुई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस की एक टीम श्यामपुर के गाजावाली स्थित संत आनंद गिरि के आश्रम पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया है।

बताया गया है क‍ि यूपी पुल‍िस की एक टीम आनंद ग‍िर‍ि को अरेस्‍ट करने के ल‍िए वहां से रवाना हो गई है।

UP: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में ‘वोट की चोट’ से BJP के खिलाफ लामबंदी,27 सितंबर को भारत बंद

 

आद्या तिवारी भी हिरासत में

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar

इस बीच, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के लिखे सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराए गए आरोपियों में से एक आद्या तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आद्या तिवारी को प्रयागराज से ही गिरफ्तार किया है। आद्या तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरी के पास से मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर मानसिक तौर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

उप्र. के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन

 

 

महंत का शव पंखे से लटका म‍िला

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar
इससे पहले आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने मठ बाघंबरी गद्दी में पत्रकारों को बताया कि शाम को पुलिस के पास फोन आया कि महाराज जी (महंत नरेंद्र गिरि) पंखे पर फांसी के फंदे पर लटक गए हैं

महंत के शिष्यों के मुताबिक, घटना के समय दरवाजा भीतर से बंद था और उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाया।

सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत की मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला नजर आता है और घटनास्थल से सात-आठ पेज का सूसाइड नोट भी मिला है,

जिसमें महंत ने अपने आश्रम के बारे में क्या करना है.. एक तरह से वसीयतनामा लिखा है।

चंद मिनटों में 2 करोड़ से 18.5 करोड़ रुपये की हुई राम जन्म मंदिर की जमीन,खरीद में घोटाले के आरोप

सूसाइड नोट में महंत ने शिष्य पर लगाएं गंभीर आरोप 

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar

आईजी ने कहा कि सूसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे। सिंह ने कहा क‍ि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का निधन बहुत दुखद है।

हम आगे की विवेचना कर रहे हैं। महंत जी दिन में जिस गेस्ट हाउस में रहते थे, उनका शव वहां मिला।

उन्होंने बताया कि महंत ने अपने सूसाइड नोट में इस कठोर कदम के पीछे कई कारण लिखे हैं और कई मार्मिक बातें लिखी हैं।

सूइसाइड नोट की जांच कर रही पुल‍िस

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar

सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम सूसाइड नोट की जांच कर रही है और महंत के शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम अपना काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के आने के बाद महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम संस्कार पर निर्णय किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि महंत ने अपने पत्र में समाधि बनाए जाने का भी जिक्र किया है, जिसपर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी निर्णय करेंगे।

उन्होंने कहा कि महंत के निधन की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है और कल प्रोटोकॉल आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन-कौन लोग यहां आ रहे हैं।

 

प्रयागराज कुंभ मेले में महंत ग‍िर‍ि की थी अहम भूम‍िका

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar
दरअसल साल 2019 के प्रयागराज कुंभ मेले के भव्य आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अहम भूमिका रही थी।

मेले के दौरान उन्होंने समय-समय पर शासन का मार्गदर्शन किया था। मठ बाघंबरी गद्दी में शाम छह बजे से ही भारी पुलिस बल तैनात था और मठ के आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।

मठ में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

 

शिष्य आनंद गिरि का आरोप- बड़ी साजिश है

उत्तराखंड पुलिस की ओर से ह‍िरासत में ल‍िए जाने से पहले महंत के शिष्य आनंद गिरि ने महाराज की मौत को साजिश करार दिया है।

आनंद ने दावा करते हुआ कहा कि नरेंद्र गिरि की मौत सामान्य नहीं है, बड़ी साजिश हुई है।

अभी मैं हरिद्वार में हूं, मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर देखूंगा क्या सच है।’

नरेंद्र गिरी से विवादों पर आनंद गिरी ने कहा, ‘मेरा उनसे नहीं, मठ की जमीन को लेकर विवाद था।’

आनंद गिरी ने कहा, ‘शक के दायरे में कई लोग हैं, उन्होंने ही नरेंद्र गिरी को मेरे खिलाफ किया।’

पीएम मोदी,सीएम योगी,अखिलेश यादव और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी सहित केजरीवाल और तमाम राजनीतिक हस्तियों ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

mahant-narendra-giri-death-police-claim-suicide-arrested-Anand-Giri-in Haridwar

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button