breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

PM Modi का चुनावी दांव-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का अलीगढ़ में शिलान्यास,डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात

पीएम मोदी(PM Modi) ने भी जमकर योगी आदित्यनाथ के प्रबंधन की तारीफ की। हालांकि किसी ने भी इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि डेंगू का तांडव उत्तर प्रदेश में इतना क्यों मचा है। डेंगू से उत्तर प्रदेश में 100से ज्यादा मौतें हो चुकी है,जिनमें बच्चे सबसे ज्यादा।

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम मोदी(PM Modi)ने बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है।

मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उन्होंने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर(Defence Corridor)अलीगढ़ नोड का शिलान्यास भी किया।

PM Modi Varanasi Live : 1500+ करोड़ की परियोजनाओं-सौगातों की झड़ी, बजाया चुनावी बिगुल

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

PM Modi lay foundation stone Raja Mahendra Pratap Singh University and Defence Corridor at Aligarh in UP

पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी की जनता को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी(Raja Mahendra Pratap Singh University)और डिफेंस कॉरिडोर शुरू करने की बधाई देते हुए अपना संबोधन दिया।

उन्होंने राधाष्टमी की बधाई देते हुए कहा, ‘आज अलीगढ़ (Aligarh)के लिए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है।

आज राधाष्टमी है, जो आज के दिन को और भी पुनीत बनाता है। बृज भूमि के कण-कण में राधा ही राधा हैं।’

PM Modi की जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक आज,कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

उन्होंने कहा कि आज गरीब की सुनवाई और सम्मान है। हमने गरीबों के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर किए।आज अपराधी अपराध करने से पहले सोचता है।

इतना ही नहीं, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister YogiAdityanath)भी देश और यूपी में अपनी व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आएं।

UP: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में ‘वोट की चोट’ से BJP के खिलाफ लामबंदी,27 सितंबर को भारत बंद

उन्होंने कोरोना महामारी(Coronavirus) से निपटने में मोदी सरकार की वाहवाही की। पीएम मोदी(PM Modi) ने भी जमकर योगी आदित्यनाथ के प्रबंधन की तारीफ की।

हालांकि किसी ने भी इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि डेंगू का तांडव उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में इतना क्यों मचा है। डेंगू से उत्तर प्रदेश में 100से ज्यादा मौतें हो चुकी है,जिनमें बच्चे सबसे ज्यादा।

सरकारी अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल क्यों है और गरीब अपने बच्चों की लाशों को कांधे पर ढोने को क्यों मजबूर है।

 

चलिए अब बताते है पीएम मोदी के अलीगढ़ भाषण की प्रमुख बातें

Modi Aligarh speech highlights hindi

-मैं आज स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की अनुपस्थिति बहुत ज्यादा महसूस कर रहा हूं. आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की नई पहचान को देखकर बहुत खुश हुए होते.

-आज देश के हर उस युवा हो जो बड़े सपने देख रहा है, जो बड़े लक्ष्य पाना चाहता है, उसे राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के बार में अवश्य जानना चाहिए, अवश्य पढ़ना चाहिए.

-राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के जीवन से हमें अदम्य इच्छाशक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली जीवटता आज भी हमें सीखने को मिलती है.

-हमारी आजादी के आंदोलन में ऐसे कितने ही महान व्यक्तित्वों ने अपना सब कुछ खपा दिया. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद ऐसे राष्ट्र नायक और राष्ट्र नायिकाओं की तपस्या से देश की अगली पीढ़ियों को परिचित ही नहीं कराया गया.

-इससे पहले सीएम योगी ने कहा, ‘आज राधा अष्टमी भी है और ब्रज क्षेत्र के लिए आज के दिन का बड़ा महत्व है. ये हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री आज इस अलीगढ़ की पावन भूमि पर अपना मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए और यहां की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करने के लिए स्वयं हमारे बीच उपस्थित हैं.’

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

-साल 2014 में बीजेपी(BJP) के कुछ स्थानीय नेताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर रखने की मांग की थी. उनकी दलील थी कि राजा ने एएमयू(AMU)की स्थापना के लिए जमीन दान की थी.

-यह मामला तब उठा था जब एएमयू के अधीन सिटी स्कूल की 1.2 हेक्टेयर जमीन की पट्टा अवधि समाप्त हो रही थी और राजा महेंद्र प्रताप सिंह के कानूनी वारिस इस पट्टे की अवधि का नवीनीकरण नहीं करना चाहते थे।

 

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

जानें कौन थे राजा महेंद्र प्रताप सिंह

who is Raja Mahendra Pratap Singh

राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र थे और वह एक दिसंबर 1915 को काबुल में स्थापित भारत की पहली प्रोविजनल सरकार के राष्ट्रपति भी थे।

मुरसान राज परिवार से संबंध रखने वाले राजा ने दिसंबर 1914 में सपरिवार अलीगढ़ छोड़ दिया था और करीब 33 सालों तक जर्मनी में निर्वासन में रहे।

वह आजादी के बाद 1947 में भारत लौटे और 1957 में मथुरा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनसंघ के प्रत्याशी अटल बिहारी बाजपेयी को हराकर सांसद बने।

 

PM-Modi-lay-foundation-stone-Raja-Mahendra-Pratap-Singh-University- and-Defence-Corridor-at-Aligarh-in-UP

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button