breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 1300 निफ्टी 330 अंक नीचे, ZOMATO-DIXON-TRENT-ADANI नीचे

बैंक निफ्टी 840 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार, मिडकैप-स्मालकैप करीब 2 फीसदी की गिरावट (3.00pm)

Stock Market Crash Share Bazar Niche Zomato Dixon Trent Adani Reliance ONGC 

मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l

एक समय बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई थी l पर बाद में बाजार ने फिर यू टर्न लिया और बाजार में गिरावट का रुख रहा l 

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1255 अंक निफ्टी 330 अंक बैंकनिफ्टी 835 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (3.00PM)

ZOMATO-DIXON-TRENT-ADANI- RELIANCE-ONGC में तेज गिरावट l 

Zomato-Dixon-Reliance शेयर प्राइस, जानें मार्केट का हाल-चाल

इससे पहले, 

Stock Market Crash Share Bazar Niche Zomato Dixon Trent Adani Reliance ONGC 

 जानें शेयर बाजार की सभी Live जानकारी सहित Reliance-Zomato-Dixon शेयर की कीमतेंl 

आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ और उनके फैसलें का साफ़ असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा सकता है l 

चलिए सबसे पहले जान लेते है टॉप ट्रेंडिंग शेयरों के हाल-चाल 

Trump की वापसी, बाइडन के फैसलें फुस्स, WHO से बाहर, जानें विस्तार से INDIA पर इसका प्रभाव

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries LTD Share Price ) 

Reliance के शेयर इस समय 1284 के आसपास चल रहे है l आज कल के 1305 के दाम से करीब यह 20 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l

आज यह 1277 के निचले स्तर तक गया था वही इसने 1310.50 की ऊँचाई पर भी गया था l अमेरिकी बाजार सहित बाजार की गिरावट का भी असर इस शेयर पर देखा जा सकता है l

Stock Market Crash Share Bazar Niche Zomato Dixon Trent Adani Reliance ONGC 

  • ज़ोमेटो शेयर प्राइस (Zomato Share Price ) : 

जोमेटो के शेयर के दाम आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज करीब-करीब 15 फीसदी की तेज गिरावट देखी गयी l

हुर्रे..! कर लो बैग पैक, 2025 में मिल रहे है कई बड़े छुट्टी वाले वीकेंड, देखें छुट्टियाँ की पूरी List

फिलहाल यह करीब 8/9 फीसदी की गिरावट के साथ 219.50 के आसपास कारोबार कर रहा है l 

आज यह 207.80 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 227 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 239.75 के दाम से आज यह करीब 20 रुपये नीचे गिरकर फिलहाल कारोबार कर रहा है l 

  • डिक्सोन शेयर प्राइस (Dixon Share Price ) : 

डिक्सोन के शेयर में भी आज जोरदार गिरावट  देखी गईं यह शेयर इस समय 13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज  15120 के निचेल स्तर यानी करीब 18′ फीसदी की तेज गिरावट देखी गयीl 

2025 के शक्तिशाली लैपटॉप्स जानें सभी फीचर्स-स्पेसिफिकेशन्स

आज यह 15120 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 17351 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 17559.45 के दाम से आज यह करीब 2260 रुपये नीचे गिरकर 15310 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है l 

बात करें बाजार की तो शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी पर निचले स्तरों से बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गयी l 

निफ्टी निचले स्तरों से करीब 250 अंक वही सेंसेक्स में करीब 750 अंक की तेज रिकवरी देखी जा रही है l 

Stock Market Crash Share Bazar Niche Zomato Dixon Trent Adani Reliance ONGC 

US मार्केट में भारी बिकवाली ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button