![Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates,](/wp-content/uploads/2025/01/Reliance-Zomato-Dixon-Share-Price-know-the-Stock-Market-Situation-.webp)
Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates
MUMBAI/NEW DELHI (समयधारा) : ग्लोबल बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों में आज साफ नजर आ रहा है l
शेयर बाजार में भारी बिकवाली, बाजार लुढके, निफ्टी 22850 के नीचे, मिडकैप-स्मालकैप में बड़ी गिरावट l
कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक (#CapitalNumbers Infotech) IPO लिस्टिंग :
कैपिटलनंबर्स इंफोटेक के शेयरों की आज BSE/SME पर प्रीमियम एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आए तो आईपीओ निवेशक घाटे में आ गए।
इसके आईपीओ को ओवरऑल 134 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 263 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।
सस्ता हो गया Amul दूध! एक लीटर के सिर्फ इतने रूपये! जानें नए दाम
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 1300 निफ्टी 330 अंक नीचे, ZOMATO-DIXON-TRENT-ADANI नीचे
आज BSE SME पर इसकी 795.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.18% का लिस्टिंग गेन (CapitalNumbers Infotech Listing Gain) मिला।
हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।
Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates
टाटा स्टील-कोल इंडिया (TATA Steel-Coal India)
आज टाटा स्टील और कोल इंडिया के रिजल्ट आएंगे । टाटा स्टील मुनाफे से साढ़े 500 करोड़ के घाटे में आ सकती है।
मार्जिन पर भी दबाव संभव है। वहीं कोल इंडिया का PROFIT 11 परसेंट घट सकता है।
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 1300 निफ्टी 330 अंक नीचे, ZOMATO-DIXON-TRENT-ADANI नीचे
सस्ता हो गया Amul दूध! एक लीटर के सिर्फ इतने रूपये! जानें नए दाम
जानियें ICICI Bank,SBI,बैंक ऑफ़ इंडिया,DLF, YES BANK आदि शेयरों पर क्या हो रणनीति, कब है बजट..? (#budget2025date)l
जानें ट्रेंडिंग शेयरों के दाम (Trending Shares Price) :
डीएलएफ (DLF Share Price) Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates
तीसरी तिमाही में DLF का मुनाफा 61% बढ़ा। रेवेन्यू फ्लैट है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं मैक्रोटेक डेवलपर्स के अच्छे नतीजे आए। प्रॉफिट 87% बढ़ा है। रेवेन्यू, 39% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है।
इंडिगो (Indigo Share Price)
इंटरग्लोब एविएशन के Q3 नतीजे कमजोर रहे। मुनाफे में 18 परसेंट की कमी आई है। मार्जिन भी करीब ढाई परसेंट घटे है। हालांकि रेवेन्यू में 14 परसेंट की ग्रोथदिखी । उधर गोदरेज कंज्यूमर का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14 परसेंट तो मार्जिन 3 परसेंट घटा है।
जेएसडब्लू (JSW Share Price)
तीसरी तिमाही में JSW स्टील का मुनाफा 71% घटा है। रेवेन्यू एक परसेंट का दबाव आया है। EBITDA और मार्जिन में भी गिरावट दिखी है।
Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share Price)
अनुमान के करीब ICICI बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे रहे । मुनाफा 15% तो ब्याज से कमाई 9% बढ़ी है। NPA और नेट इंटरेस्ट मार्जिन फ्लैट रहे । वहीं IDFC FIRST का मुनाफा 53% घटा। हालांकि NII 14% बढ़ा है जबकि असेट क्वॉलिटी स्थिर रही।
Trump की वापसी, बाइडन के फैसलें फुस्स, WHO से बाहर, जानें विस्तार से INDIA पर इसका प्रभाव
आज शुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई l आज सुबह करीब 9.19am पर सेंसेक्स 553.21 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 75,642.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 22,935.60 के स्तर पर बंद हुआ।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 111.24 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 76,301.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हुर्रे..! कर लो बैग पैक, 2025 में मिल रहे है कई बड़े छुट्टी वाले वीकेंड, देखें छुट्टियाँ की पूरी List
वहीं निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 22,964.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Live Updates:
भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है।
गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा कमजोर कामकाज कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स भी डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसला है।
शुक्रवार को भी अमेरिका में करीब आधे परसेंट की गिरावट रही। हालांकि क्रूड में तेज गिरावट से बाजार को थोड़ा सहारा मिल सकता है।
Stock Market India Budget 2025 Date Know Share Bazar Updates