breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market नीचे गिरकर बंद हुआ, ITC-Bajaj Finance आदि शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band gold-silver-uper 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट देखने को मिली और मार्कट नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक नीचे गिरकर हुआ बंदl 

आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिली। हालांकि फार्मा, तेल-गैस शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी टूटकर बंद हुआ। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

ख़राब ग्लोबल संकेतो के कारण शेयर बाजार नीचे, सोना-चांदी में तेजी

ख़राब ग्लोबल संकेतो के कारण शेयर बाजार नीचे, सोना-चांदी में तेजी

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।

शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई और रेट अभी 48000 रुपये के ऊपर ही चल रहा है।

सोना आज 104 रुपये चढ़कर 48,294 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 60,90 रुपये किलो पर खुली।

24 कैरेट सोने का भाव 48,294 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,190 रुपये पर बंद हुआ।

Cricket : रोहित की चोट या विराट की नाराजगी..? करोड़ों क्रिकेट प्रेमीयों का दिल फिर हुआ छलनी

आज दाम में 104 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,101 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,238 रुपये रहा।

वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,221 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,252 रुपये रहा।

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 60980 रुपये रहा। सोमवार को चांदी का रेट 60980 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के रेट में 49 रुपये की तेजी आई।

stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band gold-silver-uper 

अंकिता-विक्की की संगीत सेरेमनी में कंगना का धमाल..! देखें फोटो

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l ख़राब वैश्विक संकेतों के चलते बाजार आज नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है l 

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.00am)

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स382.96 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ57900.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 109.60 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 17258.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में तेजी का रुख, Powergrid-Hindalco-AxisBank आदि शेयरों में एक्शन

निफ्टी के टॉप गेनर ITC, Cipla, HDFC Life, SBI Life Insurance और Power Grid Corp l

stock market india trading down share bazar niche gold-silver up 

निफ्टी के टॉप लूजर Bajaj Finance, Tata Motors, Infosys, HDFC और Shree Cements।

शायरी : वो इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं खुद पे..

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13/12/221)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

14 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। दो

हफ्ते पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल के दाम घटाए थे उसके बाद दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुए हैं।

stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band gold-silver-uper 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 99.62 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 58183.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 17267.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Monday Thoughts : कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल  stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band gold-silver-uper 

ग्लोबल बाजारों के संकेत कमजोर मिल रहे है। एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है।

SGX NIFTY करीब 150 POINT नीचे कारोबार कर रहा है।  हालांकि DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है

लेकिन ब्रिटेन में OMICRON से पहली मौत और FED की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट रही।

 

Health Alert..! विटामिन बी 12 की कमी से हो सकती हैं समस्याएं

 

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (13 दिसंबर) :

शुरूआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद l 

सेंसेक्स 503 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 180 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l

आज के कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

तेल-गैस, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद, निफ्टीबैंक ऊपर चढ़कर बंद

 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ l
stock market india trading down share bazar niche gold-silver up 
जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में आज मिलाजुला रुझान देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button