नए हाई से फिसला बाजार, बैंक निफ्टी ने 620 अंक ऊपर, सेंसेक्स-निफ्टी नीचे
सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 108 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 320 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार
Stock Market Live Updates In Hindi Bazar Me Jordar Utar-Chadhav ShareMarket At Record High
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज भी रिकॉर्ड ऊंचाइयों के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 108 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 320 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.36am)
आज 19 जून को लगातार दूसरे दिन बाजार नये शिखर पर खुला है। पर बाजार में जबर्दस्त उतार चढ़ाव देखा जा रहा है l
सेंसेक्स और निफ्टी ने नया हाई हिट किया है। मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलता हुआ नजर आया।
सेंसेक्स 3 अंक निफ्टी 32 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 620 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.25am)
भारतीय रुपये की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। रुपया 3 पैसे मजबूत खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.41/$ के मुकाबले 83.38/$ पर खुला है l
सुविचार-कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिलों तक ले जाते हैं
आज सुबह शेयर बाजार (10.00am)
आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 155.32 अंक या 0.20 प्रतिशत ऊपर 77,456.46 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी 15.30 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 23,573.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1355 शेयर बढ़े।
जबकि 1745 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 99 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
Stock Market Live Updates In Hindi Bazar Me Jordar Utar-Chadhav ShareMarket At Record High
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
Stock Market Live Updates- सेंसेक्स, निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले।
आज 19 जून को भारतीय इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुले। एनएसई का निफ्टी 23,600 से ऊपर नजर आया।
लू के बाद हरी सब्जियों आलू-प्याज ने सताया, लगभग 20 से 50 रुपये बढ़ें दाम, मटर-निम्बू 150 पार
सेंसेक्स 122.14 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 77,423.28 पर दिखाई दिया। निफ्टी 26.10 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 23,584 पर नजर आया।
लगभग 1833 शेयर बढ़े जबकि 687 शेयर गिरे। वहीं 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा
GST काउंसिल की अहम बैठक 22 जून होगी। फर्टिलाइजर को GST से बाहर करने पर विचार हो सकता है।
अभी 5 परसेंट टैक्स लगता है। इसके साथ ही, रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स के मामलों के निपटारे के लिए संशोधन पर भी फैसला संभव है
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी एक दायरो में घूमता रहा।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक और दिन सुस्त चाल दिखाई। पिछले कुछ दिनों से, निफ्टी इंट्राडे आधार पर साइडवेज कारोबार करता रहा
लेकिन अंततः यह 23,500 से ऊपर चला गया है। यहा से इसका रुझान पॉजिटिव दिख रहा है। निफ्टी के लिए 23,300 पर सपोर्ट है।
23,300 से नीचे की गिरावट से बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसमें 23,800 की ओर बढ़ने की उम्मीद दिख रही है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (18 जून 2024)
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी आज नए शिखर पर बंद हुए हैं।
मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
रियल्टी, PSE और बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी रही। IT,एनर्जी, और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए।
फार्मा, FMCG और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर 77301 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 92 अंक चढ़कर 23558 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 439 अंक चढ़कर 50441 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप इंडेक्स 264 अंक चढ़कर 55490 पर बंद हुआ है।
https://samaydhara.com/suvichar/tuesday-thoughts-prernadayak-suvichar-positive-vibes/
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 83.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
Stock Market Live Updates In Hindi Bazar Me Jordar Utar-Chadhav ShareMarket At Record High