breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market में रिकॉर्ड तेजी, IT सेक्टर में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 255 अंक निफ्टी 70 अंक बैंकनिफ्टी 239 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए.

stockmarket close at record high it sector boom 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड तेजी के साथ हुआ बंद l 

सेंसेक्स 85 अंक निफ्टी 25 अंक बैंकनिफ्टी 68 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंद l

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का माहौल रहा।

आज सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार हुआ और अंत में वे रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुआ।

वहीं मिडकैप, स्मालकैप इंडेक्स भी  रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा है।

निफ्टी IT इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 254.80 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 70.25 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

stockmarket close at record high it sector boom 

इससे पहले, 

शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ, एक्शन में आईटी सेक्टर l 

सेंसेक्स 255 अंक निफ्टी 70 अंक बैंकनिफ्टी 239 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l 

Infosys, TATA Group सहित कई शेयरों में तेजी का रुख l

Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?

SBI cards/HDFC BANK RBI ने MasterCard Asia पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है।

MasterCard Asia 22 जुलाई के बाद नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगी। डेटा स्टोरेज नियमों का पालन ना करने के कारण रोक लगाई गई है।

stockmarket close at record high it sector boom 

आज सुबह शेयर बाजार 

9.20am पर कारोबार की शुरुआत BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84.39  अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 52,988.44 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Thoughts : इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं, कि उसे “जानवर” कहो तो

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  23.65  अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15,877.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग शेयर बाजार  

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।

सेसेंक्स 135.79  अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ53039.84 के स्तर पर नजर आ रहा है।

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

वहीं निफ्टी  14.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 15868.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stockmarket trading high it sector in focus

वैश्विक शेयर बाजार (World Stock Market)

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। अमेरिका में S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर  बंद हुआ तो DOW में 45 अंकों की मजबूती दिखी l 

लेकिन एशिया में NIKKEI करीब एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है और  SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button