![sharemarket-close-down sensex-nifty-banknifty auto-realty-fmcg-stocks-down,](/wp-content/uploads/2020/07/stock-market-down-_optimized...-1.jpg)
stockmarket close down share-market-down gold crudeoil-up
मुंबई (समयधारा) : रूस-यूक्रेन युद्द का असर अभी भी जारी, शेयर बाजार में गिरावट भारी l
भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत में कुछ तेजी देखने को मिली थी लेकिन अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स 366 अंक निफ्टी 108 अंक वही निफ्टीबैंक 429 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.
आज के कारोबार में ऑटो, बैकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं मेटल, पावर, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ।
बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख
वहीं निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ l
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
stockmarket close down share-market-down gold crudeoil-up
सेंसेक्स 292 अंक निफ्टी 91 अंक वही निफ्टीबैंक 165 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l (9.28am)
150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!
वही देश की आर्थिक राजधानी वाले राज्य महाराष्ट्र में सरकार ने कोविड के बंधन खत्म किए।
कल से 100% क्षमता के साथ मॉल खुलेगें । सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट, खाने पीने और थिएटर से जुड़े शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है।
शुरुआत में शेयर बाजार की चाल (9.19am)
कारोबार के शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 504.88 अंक यानी 0.91% की बढ़त के साथ 55973.78 के स्तर पर नजर आ रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 160.40 अंक यानी 0.97% की मजबूती के साथ 16766.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
stockmarket-up share-market-uper gold crude-oil-high
कल बड़ी उथल-पुथल के बीच शेयर बाजार में गिरावट रही जारी
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 16600 के पार निकला है ।
सेंसेक्स 518.34 अंक यानी 0.93% की बढ़त के साथ 55987.24, के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 65 अंक यानी 0.39% की मजबूती के साथ 16671 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl
पेट्रोल-डीजल के दाम (3 मार्च 2022) stockmarket close down share-market-down gold crudeoil-up
Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में आज 3 मार्च 2022 को भी कोई बदलाव नहीं किया है।
लंबे अरसे से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं।
stock market crash sharemarkets india close down gold crude oil up
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं। इंटरनेशन मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आग लगी हुई है।
stockmarket close down share-market-down gold crudeoil-up
Russia-Ukraine War:भारतीयों को बंधक बनाने की खबर गलत,यूक्रेन से मिल रहा है समर्थन:भारत सरकार
इसके दाम 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं।
बता दें कि सरकार ने पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है।
इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
Thursday thoughts:जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है…
Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं।
stockmarket close down share-market-down gold crudeoil-up
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
Breaking: यूक्रेन ने भारतीय छात्रों के एक समूह को रोककर बंधक बनाया: रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (3 मार्च 2022)
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY की बढ़त पर शुरुआत हुई है। हालांकि DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में मजबूती दिखी थी। DOW, NASDAQ और S&P 500 पौने 2 परसेंट तक उछलकर बंद हुए थे।
क्रूड की तेजी से बाजार का मूड बिगड़ सकता है। कच्चा तेल 11 साल की ऊंचाई पर है। ब्रेंट 115 डॉलर के पार निकला है। यूक्रेन संकट और OPEC से सप्लाई नहीं बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है। ONGC, HOEC, SELAN जैसी EXPLORATION कंपनियों में आज भी एक्शन दिख सकता है l
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (2 मार्च 2022)
दिन भर की बड़ी गिरावट के दौर के बीच अंत में शेयर बाजार नीचे बंद हुआ l
सेंसेक्स 778 अंक निफ्टी 188 अंक वही निफ्टीबैंक 833 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
रूस-यूक्रेन संकट के बीच बाजार में दबाव जारी है जिसके चलते आज बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
हालांकि कारोबारी दिन के दौरान इसमें निचले स्तर से रिकवरी आई और निफ्टी 16600 के पार बंद होने में कामयाब रहा।
बताते चलें कि आज के कारोबार में इंट्राडे में निफ्टी 17500 के स्तर पर जाता दिखा था।
आज के कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, FMCG, IT शेयरों पर बिकवाली देखने को मिली । वहीं मेटल, पावर, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में तेजी रही।
रूस-युक्रेन युद्ध जारी, शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी टूटकर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ l