Trending

Amul दूध फिर हुआ महंगा,1 साल में आठ रूपये बढ़ चुकी है कीमत,जानें नया रेट

अमूल दूध के बढ़े हुए नए दाम आज से ही लागू हो गए है।अगर आप दूध खरीदने जा रहे है तो तीन रूपये अतिरिक्त चुकाने के लिए तैयार रहे।

Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre-here-details

नई दिल्ली:सरकार ने बजट 2023(Budget 2023)पेश करते हुए भला ही दावा किया हो कि आम आदमी को महंगाई(Inflation)से राहत प्रदान की गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिख रही है।

आज, 3 फरवरी 2023 को एक बार फिर से अमूल दूध(Amul Milk)महंगा हो गया है।अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)है।

इससे आम आदमी को महंगाई का डबल अटैक पड़ा है।

चूंकि इसके साथ ही खाने-पीने की कई अन्य वस्तुएं पहले से ही महंगी हो रखी है।

अमूल दूध के बढ़े हुए नए दाम आज से ही लागू हो गए है।अगर आप दूध खरीदने जा रहे है तो तीन रूपये अतिरिक्त चुकाने के लिए तैयार(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)रहे।

अमूल कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि पशुओं का चारा महंगा हो गया है इसलिए उसे दूध के दाम बढ़ान पड़ गए है।

आपको बता दें कि देश में मदर डेयरी(Mother Dairy)और अमूल(Amul)दो प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनियां है और आम जनता पूरी तरह से इनपर निर्भर है।

अमूल दूध के साथ ही अब मदर डेयरी दूध के दाम भी फिर से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

अमूल दूध ने महज एक साल में ही दूध के दाम आठ रुपये तक बढ़ा दिए(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)है। 

 

 

1 जुलाई से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

 

 

 

 

 

अमूल दूध की नई बढ़ी कीमतें

-अमूल फुल क्रीम दूध की कीमत अब 66 रुपये हो गई है।

-वहीं आधा लीटर के लिए 33 रुपये चुकाने होंगे।

-अमूल ताजा का एक किलो का पैकेट 54 रुपये का होगा और आधा लीटर 27 रुपये में मिलेगा।

-भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये प्रति किलो मिलेगा।

अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “अमूल दूध 3 रुपये तक महंगा हो(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)गया।
पिछले 1 साल में ‘8 रुपये’ दाम बढ़े हैं.

फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
अच्छे दिन?”

 

महंगाई डायन! सिलेंडर के बाद अमूल दूध भी हुआ महंगा,जानें नई कीमत

 

 

 

 

Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button