DA Hike:केंद्रीय कर्मियों-पेंशनभोगियों को सरकार का Diwali गिफ्ट-4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार ने एडवांस में ही दिवाली गिफ्ट दे दिया है।कैबिनेट की बैठक में आज 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते(Dearness Allowance)में चार फीसदी वृद्धि किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी गई(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent)है।
DA 4 फीसदी वृद्धि का किसे कितना फायदा जानें यहां
कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले
कैबिनेट के अन्य फैसलों में रेलवे कर्मचारियों को बड़ा बोनस देने का भी ऐलान किया गया। मोदी सरकार इन कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी। बैठक में गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन की सुविधा(Free Ration Scheme)दिसंबर तक बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
एक साथ बढ़ाया था 11 फीसदी डीए
मोदी सरकार ने पिछले साल जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एकमुश्त 11 फीसदी बढ़ा दिया था। इसके बाद प्रभावी महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर सीधे 28 फीसदी पहुंच गया था। दरअसल, कोरोनाकाल में सरकार ने तीन छमाहियों का महंगाई भत्ता फ्रीज कर दिया था, जिसे पिछले साल जुलाई में जारी किया गया। सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता फ्रीज किया था।
हो जाएंगे बर्बाद! जो फंस गए इंस्टैंट लोन एप्स के झंझट में,SBI ने दी चेतावनी,बताएं बचने के ये तरीके
(इनपुट एजेंसियों से भी)
DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees
DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees