breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

DA Hike:केंद्रीय कर्मियों-पेंशनभोगियों को सरकार का Diwali गिफ्ट-4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार ने एडवांस में ही दिवाली गिफ्ट दे दिया है।कैबिनेट की बैठक में आज 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते(Dearness Allowance)में चार फीसदी वृद्धि किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी गई(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent)है।

DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees

नई दिल्‍ली:केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार ने एडवांस में ही दिवाली गिफ्ट दे दिया है।कैबिनेट की बैठक में आज 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते(Dearness Allowance)में चार फीसदी वृद्धि किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी गई(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent)है।

इससे अब सरकारी कर्मचारियों को 38 फीसदी का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance)मिलेगा।

सरकार ने आज तीन बजे एलान किया कि अब केंद्रीय कर्मियों(Central Employees)और पेंशनधारकों(Pensioners)के महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है।

सरकार ने फेस्टिव सीजन में अपने कर्मचारियों को खुश करते हुए महंगाई भत्‍ता(Dearness Allowance) 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया,जिसका सीधा फायदा अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)मिलेगा।

जबकि इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार महंगाई की मार को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! महंगाई भत्ता 3% बढ़ा,जानें कितना बढे़गा वेतन

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का तोहफा दे दिया है।

इसके साथ ही अब देशभर के सभी केंद्रीय वेतनभोगियों को उनकी तनख्वाह में DA के तौर पर चार फीसदी ज़्यादा रकम(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees) मिलेगी।

नियमानुसार, DA, यानी महंगाई भत्ते में घोषित की गई यह वृद्धि 1 जुलाई, 2022 से ही लागू होगी, और कर्मियों-पेंशनधारकों को जुलाई से लेकर अब तक का बकाया (Arrears) भी दिया जाएगा।

आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में महंगा किया दूध,जानें नया रेट

DA वृद्धि(DA Hike)का यह फैसला कैबिनेट ने मंज़ूर कर लिया है। इसकी घोषणा बुधवार दोपहर बाद 3 बजे की गई।

यानि अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा।

अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला कुल डीए 38 फीसदी तक पहुंच जाएगा। महंगाई के बीच डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को बड़ी राहत(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)मिलेगी।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का रामलीला मैदान में हल्लाबोल,राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना-सारा धन दो पूंजीपतियों के पास

डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी। राज्य सरकारों के भी इसके पालन करने की संभावना है।

महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (DR) पेंशनभोगियों के लिए है। डीए वेतन का एक हिस्सा है जिसकी गणना मूल वेतन के एक विशिष्ट प्रतिशत के रूप में की जाती है जिसे बाद में मूल वेतन में जोड़ा जाता है।

सरकार द्वारा आम तौर पर साल में दो बार डीए को संशोधित किया जाता है – जनवरी और जुलाई।

 

 

 

1 September rules change:आज से टोल टैक्स,बैंक,गैस सिलेंडर,प्रॉपर्टी से जुड़े बदल गए ये नियम,पड़ेगा आप पर असर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

DA 4 फीसदी वृद्धि का किसे कितना फायदा जानें यहां

 

DA में यह बढ़ोतरी 4 फीसदी हुई है, तो आइए देखते हैं, सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी लोगों को कितना मासिक और वार्षिक लाभ(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees) होगा।

अब जिन सरकारी कर्मियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें DA में हर माह 720 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका वार्षिक लाभ 8,640 रुपये होगा।

जिन कर्मियों का मूल वेतन 20,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 800 रुपये और हर साल 9,600 रुपये का फायदा होगा। मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह और 12,000 रुपये वार्षिक हो जाएगी।

यदि आपकी बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो यही लाभ हर माह 1,200 रुपये और सालाना 14,400 रुपये हो जाएगा।

मूल वेतन 40,000 रुपये होने की स्थिति में DA का मासिक लाभ 1,600 रुपये और वार्षिक फायदा 19,200 रुपये होगा। इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों तो 2,000 रुपये प्रतिमाह तथा 24,000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ((DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)होगा।

जिनकी बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, उन्हें 4 फीसदी की इस डीए वृद्धि से हर महीने 2,400 रुपये और हर साल 28,800 रुपये का फायदा होगा।
70,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों को 2,800 रुपये मासिक और 33,600 रुपये वार्षिक लाभ प्राप्त होगा।
जिनका मूल वेतन 90,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 3,600 रुपये और हर साल 43,200 रुपये का फायदा मिलेगा, तथा मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालो को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 4,000 रुपये प्रतिमाह तथा 48,000 रुपये प्रतिवर्ष का फायदा हासिल होगा।

इसी प्रकार बेसिक सैलरी 1,50,000 रुपये पाने वालों को हर महीने 6,000 रुपये तथा हर साल 72,000 रुपये अधिक हासिल होंगे, और जिनका मूल वेतन 2,00,000 रुपये है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद प्रतिमाह 8,000 रुपये तथा प्रतिवर्ष 96,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)

bmte6li8

 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है, लेकिन इस फैसले की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में की जाती है।

31 दिसंबर, 2019 तक 7th Pay Commission के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मियों को 17 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा था, और उसके बाद डेढ़ साल तक कोविड के चलते इसमें कतई कोई बढ़ोतरी या संशोधन नहीं किया गया था।

बाद में, जुलाई, 2021 में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 28 फीसदी कर दिया गया था, और फिर उसके बाद अक्टूबर, 2021 में इसमें एक बार फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, और उसे भी 1 जुलाई, 2021 से ही लागू किया गया था, सो, सभी केंद्रीय कर्मियों को वेतन तथा पेंशनधारकों को पेंशन पर DA 1 जुलाई, 2021 से ही 31 फीसदी की दर से मिलता आ रहा था।

फिर, जनवरी, 2022 में भी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जिसकी बदौलत अब तक सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो अब 38 फीसदी की दर से दिया जाने लगेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Parliament Monsoon Session:सरकार ने बच्चों को भी नहीं बख्शा,पेंसिल,शॉर्पनर,दूध,दही,पनीर पर भी GST बढ़ा दिया:लोस में विपक्ष

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कैबिनेट के अन्‍य बड़े फैसले 
कैबिनेट के अन्‍य फैसलों में रेलवे कर्मचारियों को बड़ा बोनस देने का भी ऐलान किया गया। मोदी सरकार इन कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी। बैठक में गरीब कल्‍याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन की सुविधा(Free Ration Scheme)दिसंबर तक बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

 

 

फेस्टिव सीजन में महंगाई की बड़ी मार!आज से महंगा हुआ दूध,दही,चावल,आटा,पनीर,इलाज,बढ़ा 5% GST,चेक करें पूरी लिस्ट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक साथ बढ़ाया था 11 फीसदी डीए
मोदी सरकार ने पिछले साल जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता एकमुश्‍त 11 फीसदी बढ़ा दिया था। इसके बाद प्रभावी महंगाई भत्‍ता 17 फीसदी से बढ़कर सीधे 28 फीसदी पहुंच गया था। दरअसल, कोरोनाकाल में सरकार ने तीन छमाहियों का महंगाई भत्‍ता फ्रीज कर दिया था, जिसे पिछले साल जुलाई में जारी किया गया। सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्‍ता फ्रीज किया था।

 

हो जाएंगे बर्बाद! जो फंस गए इंस्टैंट लोन एप्स के झंझट में,SBI ने दी चेतावनी,बताएं बचने के ये तरीके

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसियों से भी)

 

DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button