breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

गौतम अडानी बने विश्व के दूसरे सबसे बड़े अमीर शख्स,फोर्ब्स अरबपति लिस्ट में नेटवर्थ 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर

पिछली बार वह तीसरे नंबर के सबसे बड़े अरबपति शख्स बने थे लेकिन इस बार अमेजॉन के जेफ़ बेज़ोस(Jeff Bezos)को पछाड़ दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया।

Gautam-Adani-becomes-World’s-Second-Richest-Person-in-Forbes-billionaires-list

नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े उद्दोगपति में से एक गौतम अदानी(Gautam Adani)अब विश्व में दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए(Gautam-Adani-becomes-World’s-Second-Richest-Person)है।

पिछली बार वह तीसरे नंबर के सबसे बड़े अरबपति शख्स बने थे लेकिन इस बार अमेजॉन के जेफ़ बेज़ोस(Jeff Bezos)को पछाड़ दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया।

फोर्ब्स(Forbes)की रीयल टाइम अरबपति लिस्ट में गौतम अदानी की नेटवर्थ अब 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई (Gautam-Adani-becomes-World’s-Second-Richest-Person-in-Forbes-billionaires-list)है और उन्होंने अमेजॉन(Amazon)के बॉस जेफ़ बेज़ोस(Jeff Bezos)और लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट(Bernard Arnault) परिवार को पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि फोर्ब्स अरबपति लिस्ट में एलन मस्क(Elon Musk)अभी भी पहले नंबर पर कायम है। उनकी नेटवर्थ 273.5 अरब अमेरिकी डॉलर है।

36entih8

आपको बता दें कि बीते महीने भी गौतम अदानी ने लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट परिवार को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया था, लेकिन उस वक्त वह जेफ़ बेज़ोस और एलन मस्क से पीछे थे।

Twitter हुआ अब एलन मस्क का,44 अरब डॉलर में डील फिक्स,एलन बोले-मेरी बुराई करने वाले भी बने रहें,चूंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है

अब आरनॉल्ट अब समूचे परिवार की 153.5 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, क्योंकि शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 3.08 फीसदी या 4.9 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की(Gautam-Adani-becomes-World’s-Second-Richest-Person-in-Forbes-billionaires-list)गई।

दूसरी ओर, जेफ़ बेज़ोस अब इस सूची में 149.7 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर हैं, जिनकी नेटवर्थ में शुक्रवार को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई।

हालांकि रिलायंस(Reliance)इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी इस सूची में 92 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं।

गौतम अदानी, जो अपने व्यवसाय में परिवार की पहली ही पीढ़ी हैं, अदानी ग्रुप के प्रमुख हैं, जिसके तहत सात पब्लिक लिस्टेड कंपनियां हैं, जो बुनियादी ढांचा, खनन, ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों में काम करती हैं।

Gautam-Adani-becomes-World’s-Second-Richest-Person-in-Forbes-billionaires-list
(इनपुट एजेंसी से)

Show More
Back to top button