breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

अब चुटकियों में अपने Aadhaar से घर बैठे पर्सनल लोन,ये है तरीका

बढ़ती महंगाई,रोजाना की जरूरतें, तीज-त्यौहार और फिर से आजीविका शुरु करने के लिए पैसों की सभी को सख्त जरुरत पड़ रही है।आज के समय में इसके लिए एक ही रास्ता नजर आ रहा है-पर्सनल लोन

how-to-get-personal-loan-using-Aadhaar-card

नई दिल्ली: कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन(lockdown)ने हजारों लोगों की नौकरी,व्यवसाय छिन्न लिया है।

हालात यह है कि अब सेविंग्स भी लोगों के पास नहीं बची है। ऐसे में बढ़ती महंगाई,रोजाना की जरूरतें, तीज-त्यौहार और फिर से आजीविका शुरु करने के लिए पैसों की सभी को सख्त जरुरत पड़ रही है।

आज के समय में इसके लिए एक ही रास्ता नजर आ रहा है-पर्सनल लोन(personal-loan).

वर्तमान में पर्सनल लोन लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो चुका है।

अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन महज कुछ ही मिनटों में ले सकते (get-personal-loan-using-Aadhaar-card)है।

इतना ही नहीं, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको ज्यादा दस्तावेज जमा करने की भी जरुरत नहीं। 

Pan-Aadhaar linking डेडलाइन आगे बढ़ी,ऐसे करें ऑनलाइन लिंक,जानें link स्टेट्स

लोन लेने के लिए आपको बैंक(Bank) के पास KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं जिससे बैंक को आपकी सारी डिटेल्स मिल जाएं।

राहत की बात यह है कि आप आधार कार्ड के द्वारा भी पर्सनल लोन (Personal Loan through Aadhaar) के लिए अप्लाई कर सकते (how-to-get-personal-loan-using-Aadhaar-card)हैं।

KYC के लिए Aadhaar सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। यह आपकी फोटो आईडी के साथ एड्रेस प्रूफ का भी काम करता है।

EPFO की चेतावनी!आज ही करें ये काम,वर्ना लटक जाएगी पेंशन, इंश्योरेंस के 7 लाख

आधार से जल्द मिलेगा पर्सनल लोन-personal-loan-using-Aadhaar-card

आधार कार्ड की मदद से आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है, जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है।

इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और e-KYC डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। आपको किसी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी सबमिट करने की जरूरत नहीं है।

 

 

चलिए अब आपको बताते है आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका

how-to-get-personal-loan-using-Aadhaar-card

-सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करें।

-यहां आपको ‘Loans’ का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको ‘Personal Loan’ ऑप्शन चूज करना होगा और इस पर क्लिक करके आपको एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी फिर ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।

-इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपनी पर्सनल डीटेल जैसे एंप्लॉयमेंट और पर्सनल डीटेल भरनी होंगी।

-इसके बाद आपके पास बैंक के एक रिप्रेजेंटेटिव की कॉल आएगी जो आपकी डीटेल्स और एलिजिबिलिटी वेरीफाई करेगा और वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

-अप्रूवल के बाद कुछ वक्त में आपके सेविंग अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट हो जाएगी।

इन लोगों को मिल सकता है लोन

लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आपके पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है और आपके पास पब्लिक, प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में एम्प्लॉयमेंट होनी जरूरी है।

आपका क्रेडिट स्कोर भी लोन अप्रूवल क्राइटेरिया में होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको अपनी महीने की न्यूनतम आय भी दिखानी होगी।

 

how-to-get-personal-loan-using-Aadhaar-card

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button