Petrol-Diesel Price hike today:आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 85 पैसे बढ़े,जानें अपने शहर में रेट
इस वृद्धि के कारण अब दिल्ली में पेट्रोल(Delhi Petrol price hike)80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101 रुपये के पार चला गया है।

Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022
नई दिल्ली:तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा(Petrol-Diesel-Price-hike)दिए है।
सरकारी तेल कंपनियां बीते नौ दिनों में आठ बार निरंतर बेतहाशा पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel)के दाम बढ़ा रही है।
इसका सीधा असर आम जनता की जेब,रसोई और दिनचर्या के कामों पर पड़ रहा है।
महंगाई में वैसे ही आटा गीला है।ऐसे में सरकारी कंपनियां अपना घाटा आम जनता के साथ लूट-खसोट करके कर रही है।
बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए(Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022)गए।
आज पेट्रोल की कीमत में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई (Petrol-diesel-rate-today)है।
सरकार ने आज देश के चार मेट्रो शहरों सहित सभी मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है।
इस वृद्धि के कारण अब दिल्ली में पेट्रोल(Delhi Petrol price hike)80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101 रुपये के पार चला गया है।
दिल्ली में डीजल(Diesel) के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।मुंबई में एक बार फिर सबसे ज्यादा 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
जानें आपके शहर में अब कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल । Petrol-diesel-rate-know-at-your-city
Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022
– दिल्ली पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 115.88 रुपये और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 106.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 110.52 रुपये और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए रेट जारी-Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022
– नोएडा में पेट्रोल 101.08 रुपये और डीजल 92.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 100.86 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 87.80 रुपये और डीजल 82.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 111.68 रुपये और डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!
प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।
यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
उम्मीदों पर फिरा पानी! आज से LPG सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily).
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022