breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

Relief for pensioners!अब पेंशनर्स 28 फरवरी 2021 तक जमा करा सकेंगे अपना लाइफ सर्टिफिकेट

केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के लिए हाल ही में एक नई सुविधा भी शुरू की गई है और वह है डाकियों (Postman) द्वारा पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट करने के लिए घर के दरवाजे तक सेवा देना...

Relief for pensioners-now submit life certificate till 28th-february-2021 

नई दिल्ली: केंद्रीय सरकार के पेंशनर्स के लिए फिर से एक राहतभरी खबर है। कोरोनावायरस(Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय पेंशनर्स(Central govt pensioners) के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तारीख दो महीने आगे बढ़ा (Pensioners life certificate deadline extended two months)दी है।

अब केंद्रीय सरकार के पेंशन भोगी अपना लाइफ सर्टिफिकेट अर्थात अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र 28 फरवरी 2021 तक  जमा करा सकते है।

life certificate जमा करने की डेडलाइन को कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स के कार्यालय के साथ ​विचार-विमर्श कर एक बार फिर बढ़ाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व सितंबर 2020 में केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समयसीमा को बढ़ाया गया था, जिसके चलते वे 1 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते थे।

अब एक बार फिर समयसीमा बढ़ने से इस साल केन्द्र सरकार के सभी पेंशनर्स अपने लाइफ सर्टिफिकेट 1 नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक जमा कर सकेंगे।

Relief for pensioners-now submit life certificate till 28th-february-2021 

हालांकि इस विस्तारित समयावधि के दौरान पेंशनर्स(Pensioners) को उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहेगी।

डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर, सेंट्रेल गवर्मेंट ​सिविल इंप्लॉइज के ​पेंशन व रिटायरमेंट बेनिफिट्स पर पॉलिसी बनाने वाला नोडल विभाग है।

इस विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समयसीमा बढ़ाए जाने को लेकर सर्कुलर डाला है।

Relief for pensioners-now submit life certificate till 28th-february-2021 

80 साल से ज्यादा आयु वालों को विशेष सुविधा

केन्द्र सरकार के हर पेंशनर को हर साल नवंबर महीने में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। यह उसके जीवित होने का सबूत होता है।

इसके जमा होने पर पेंशन जारी रहती है. बेहद ज्यादा बुजुर्ग लोगों को राहत देने के लिए 80 साल और इससे अधिक आयु के पेंशनर्स को 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दी जा चुकी है।

पोस्टमैन की मदद से घर बैठे होगा जमा  लाइफ सर्टिफिकेट

केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के लिए हाल ही में एक नई सुविधा भी शुरू की गई है और वह है डाकियों (Postman) द्वारा पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट करने के लिए घर के दरवाजे तक सेवा देना।

वैसे इस सर्विस पर चार्ज लगेगा और यह देशभर में केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों को उपलब्ध होगी।

Relief for pensioners-now submit life certificate till 28th-february-2021 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button