breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया

Made In India की पहल Twitter को टक्कर मिलेगी शंखनाद टूटर(Tooter) से

ट्विटर का इंडियन मॉडल (Desi Rival of Twitter), स्वदेशी सोशल नेटवर्क Tooter को मेड इन इंडिया (Made in India) के तहत शुरू किया गया.

the-desi-rival-of-twitter tooter the-swadeshi-answer-to-twitter

नई दिल्ली (समयधारा) :  भारत ने मेड इन इंडिया का चलन चल पड़ा है l

इसी के तहत  लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर आजकल टूटर (Tooter) की काफी चर्चा हो रही है।

अगर आप Tooter का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो जान लीजिए कि इसे देसी Twitter कहा जा रहा,

यानी ट्विटर का इंडियन मॉडल (Desi Rival of Twitter)। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि

Twitter को टक्कर देने के लिए भारतीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Tooter शुरू हुआ है।

स्वदेशी सोशल नेटवर्क Tooter को मेड इन इंडिया (Made in India) के तहत शुरू किया गया है

और सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

खास बात ये है कि Tooter पर खुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना अकाउंट बनाया है, जो कि एक वेरिफाइड अकाउंट है।

the-desi-rival-of-twitter tooter the-swadeshi-answer-to-twitter

प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एक्टर अभिषेक बच्चन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का भी Tooter पर ऑफिशियल अकाउंट मौजूद है।

इनके अलावा BJP का भी इस पर आधिकारिक अकाउंट बनाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Tooter को इस साल जून-जुलाई में लॉन्च किया गया था, लेकिन लोगों के बीच यह अब चर्चा में आया है।

Tooter ने अपने साइट पर हमारे बारे में (About US) सेक्शन में बताया है,

हमारा मानना है कि भारत में एक स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए।

Tooter हमारी स्वदेशी आंदोलन 2.0 (Swadeshi Andolan 2.0) है। इस आंदोलन में हमसे जुड़ें। Tooter ने Made in India टैग पर जोर दिया है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Tooter को Twitter को टक्कर देने के लिए बनाया गया है।

the-desi-rival-of-twitter tooter the-swadeshi-answer-to-twitter

ताकि भारत में अधिक से अधिक लोग स्वदेशी ऐप्स का इस्तेमाल करें। इसका डिजाइन और इंटरफेस लगभग Twitter की ही तरह है।

इसके लोगो में नीले रंग का शंख डिजाइन किया गया है। Tooter पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अन्य लोगों को भी इसपर जोड़ सकते हैं।

Tooter ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल वेबसाइट tooter.in पर भी किया जा सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button