breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Train टिकट कराने जा रहे है कैंसिल, तो जान लें कैसे टिकटों पर नहीं मिलेगा रिफंड

भारतीय रेलवे(Indian Railway)ने टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड के कई नियम जारी किए (Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online)है,जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online

नई दिल्ली:कई बार ऐसे मौके अचानक ही आ जाते है जब आपको अपना ट्रेन टिकट कैंसिल(Train Ticket) करवाना पड़ जाता है।

तब सबसे ज्यादा कंफ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि अगर आपने अपना कंफर्म टिकट या आरएसी,तत्काल या फिर वेटिंग यानि कोई सा भी टिकट कैंसिल करवा दिया,तो आपको रिफंड(Train-ticket-cancellation-refund-rules)मिलेगा भी या नहीं और अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा। 

दरअसल,भारतीय रेलवे(Indian Railway)ने टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड के कई नियम जारी किए (Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online)है,जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

कुछ ऐसे ट्रेन टिकट भी है जिन्हें कैंसिल कराने पर आपको रिफंड नहीं(Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)मिलता, तो वहीं कुछ ऐसे ट्रेन टिकट भी है जिन्हें अगर आप आखिरी समय में भी कैंसिल करवा देंगे तो पूरा रिफंड मिल जाएगा।

आईआरसीटीसी(IRCTC-ticket-cancellation-online) की वेबसाइट पर जाकर या फिर ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने के कई नियम है,जिनके बारे में जानने से आपको पता चल जाएगा कि किस ट्रेन टिकट को कितने घंटे पहले कैंसिल कराने पर आपको कितना रिफंड मिलेगा और वो कौनसे रेल टिकट है,जिन्हें कैंसिल कराने पर आपको रिफंड नहीं(Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)मिलेगा।

चलिए बताते है इसके बारे में विस्तार से:

आपका टिकट तत्काल(Tatkal Confirm Ticket)हो या फिर कंफर्म या आरएसी या फिर वेटिंग ट्रेन टिकट,सभी के लिए आईआरसीटीसी ने कैंसिलेशन और रिफंड नियम बनाएं(Train-ticket-cancellation-refund-rules)है।

इन नियमों(Railway Rules)के मुताबिक कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको अपने ट्रेन टिकट का रिफंड नहीं मिलता और कई बार कैंसिलेशन चार्जेस काटकर आपको पूरा रिफंड आपके अकाउंट में दे दिया जाता(Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)है।

फेस्टिव सीजन हो या फिर घूमने जाना या घूमकर कहीं से आप वापस आ रहे है, तो ऐसे में अपना रेल सफर प्लान करने से पहले ही आप अगर जान लें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिल करने के क्या नियम बनाएं(Indian Railway train ticket cancellation refund rules)है, कौन से ट्रेन टिकट पर आपको कितना रिफंड मिल जाएगा।

प्रोसेसिंग फीस क्या होगी, तो आपकी जेब पर अचानक भार नहीं पड़ेगा और सफर का मजा भी बना रहेगा।

-भारतीय रेलवे की साइट IRCTC के रिफंड रूल्स के अनुसार, यदि आपने अपने ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक कराया है और अब इसे ई-टिकट को कैंसिल कराना चाहते है तो कैंसिल चार्ज काटकर पूरा पैसा आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है। आपको रिफंड IRCTC प्लेटफॉर्म (वेबसाइट या  एप) के द्वारा मिल सकता है।
आपको रिफंड उसी अकाउंट में मिलता है ,जिस अकाउंट से आपने अपना टिकट  बुक कराया था।

(Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)

 

ट्रेन में एक साल के बच्चे का भी लगेगा टिकट? जानें पूरी सच्चाई

 

 

 

ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर कब रिफंड नहीं मिलता?

आपने अपना रेल टिकट बुक कराया है और अब आपका ट्रेन टिकट कंफर्म हो चुका है लेकिन आखिरी समय में किसी इमरजेंसी के चलते या फिर कभी आपको किसी भी कारणवश अपना कंफर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ रहा है तो ऐसे में रिफंड के लिए समय का ख्याल जरुर रखें।
-आईआरसीटीसी ने टिकट कैंसिलेशन चार्जेस(Ticket cancellation charge)और रिफंड के(Train-ticket-cancellation-refund-rules)नियम के जो नियम बनाएं है उनके मुताबिक,

 

-ट्रेन टिकट कन्फर्म है और ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 4 घंटे से पहले टिकट कैंसिल नहीं करा पाते हैं तो रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का रिफंड नहीं(Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)मिलता।

-रेलवे के कैंसिल और रिफंड नियमों के मुताबिक ही आपको पैसा वापस मिलता है। यदि आप  शेड्यूल डिर्पाचर से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो ही रिफंड दिया जाता है।
-चार्ट एकबार तैयार हो जाएं और फिर आप अपना टिकट कैंसिल कराते है तो आपको रिफंड नहीं मिलता।
-यदि आपने ट्रेन टिकट करेंट में लिया है और यह कंफर्म है तो भी आपको रिफंड नहीं(Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)मिलेगा।

RAC और वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड के नियम

(Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta)

 

-ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।

 

-वहीं अगर आप एसी क्लास के लिए टिकट कैंसिल कराते हैं तो 65 रुपये का चार्ज वसूल किया जाता है।

 

-वहीं अगर आप 4 घंटे पहले ही ये टिकट कैंसिल कराते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

अगर आपका टिकट चार्ट बनने के बाद भी RAC और वेटिंग लिस्ट में है और आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपए कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।
-जबकि AC क्लास में 65 रुपए की कटौती होगी। बाकी पैसा रिफंड हो जाएगा।

कन्फर्म टिकट के कैंसिलेशन के लिए क्या नियम है?

-ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपए प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

 

 

-स्लीपर क्लास में 120 रुपए की कटौती होगी।

 

 

 

-AC चेयर कार और थर्ड AC में 180 रुपए का चार्ज काटा जाएगा।

 

 

-सेकंड AC में 200 रुपए, फर्स्ट AC और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपए की कटौती की जाएगी। साथ ही GST भी लगेगा।

 

 

 

-स्लीपर क्लास के किसी भी टिकट पर GST नहीं लगता, जबकि AC क्लास के टिकट पर रेलवे GST चार्ज करता है।

 

IRCTC Ramayan Yatra Train:रेलवे ने लॉन्च की रामायण यात्रा ट्रेन,जानें टिकट का किराया

 

 

 

 

कितना पैसा कटेगा ?

-कन्फर्म ट्रेन टिकट के मामले में शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराते हैं तो कुल रकम का 25% तक काटा जाएगा।

 

-ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में टिकट कैंसिल कराते हैं तो टिकट का आधा पैसा यानी 50% काटा जाएगा।

 

-ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए तो इसके बाद रिफंड का एक भी पैसा नहीं मिलेगा।

 

-वेटलिस्ट और RAC टिकट को ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले जरूर कैंसिल करा लें। नहीं तो रिफंड नहीं मिलेगा।

 

भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, बनाई विश्व की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, मुफ्त होगा इलाज

 

 

 

Train-ticket-cancellation-refund-rules-IRCTC-ticket-cancellation-online-Railway-ticket-ka-refund-kab-nhi-milta

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button