विदेशी चौके(साल) के बाद माल्या Back To Pavilion..!, आज कभी भी भारत में हो सकते है ‘लैंड’
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत पहुंच सकता है।
vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत पहुंच सकता है।
सूत्रों की माने तो बुधवार रात को विजय माल्या का मुंबई में आना तय है l मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसलिए उसे मुंबई ही लाया जाएगा।
मीडिया में आई ख़बरों व जांच एजेंसियों के कुछ सूत्रों ने संकेत दिए कि माल्या का विमान बुधवार रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतर सकता है।
अगर वह रात में मुंबई पहुंचा तो उसे कुछ देर सीबीआई ऑफिस में रखा जाएगा। बाद में उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि यूके कोर्ट ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर आखिरी मुहर लगाई थी।
vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today
नियम के अनुसार, भारत सरकार को माल्या को उस तारीख से 28 दिन के अंदर यूके से ले आना है। ऐसे में 20 दिन गुजर चुके हैं।
उधर, प्रत्यर्पण की सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है।
इससे पहले, विजय माल्या के मामलें में अंतिम सुनवाई में क्या हुआ जानियें l
शराब कारोबारी व भगोड़ा विजय माल्या के लंदन में दिन पूरे हो गए है l एक तरफ विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है l
तो दूसरी तरफ भारत के लिए अच्छा और विजय माल्या के लिए 14 मई का दिन मुसीबत बन कर सामने आया l
14 मई को लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अपील करने की अनुमति देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।
इस अपील के खारिज होने के बाद अब उसको 28 दिनों में भारत लाया जा सकेगा l
इस अपील के खारिज होने के साथ ही माल्या के पास अब कोई और कानूनी विकल्प नहीं बचा है।
अब माल्या के मुद्दे पर UK की होम सेक्रेटरी प्रीती पटेल अंतिम फैसला लेंगी।
vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today
जिस वजह से शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई है।
इसके पहले वह लंदन High Court में अपने भारत प्रत्यर्पण मामले को हार चुका था।
गौरतलब है कि शराब कारोबारी विजय माल्या भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है,
उसपर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। विजय माल्या लंबे से लंदन में रह रहा है।
उल्लेखनीय है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपनी खास प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उसने सरकार को राहत पैकेज लाने के लिए बधाई देते हुए अपना पूरा लोन चुकाने की गुजारिश की है और कहा है कि,
उनके खिलाफ चल रहे सभी मामले बंद कर दिए जाएं। माल्या ने लिखा कि मुझसे सारा पैसा बिना शर्त के ले लीजिए और मामला खत्म कर दीजिए।
vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today
शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका..!!याचिका ख़ारिज
इससे पहले, 20 अप्रैल को विजय माल्या को तगड़ा झटका लगा था l
यूके के हाई कोर्ट ने माल्या की याचिका खारिज कर दी थी। माल्या ने यह याचिका भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दी थी।
माल्या पर फर्जीवाड़ा करने और 9000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में एक कंसोर्शियम (ग्रुप) ने माल्या के खिलाफ बैंकरप्सी ऑर्डर की मांग कर रहे हैं।
बैंकों पर माल्या का 1.145 अरब पौंड का बकाया है। 64 साल के माल्या ने इस साल फरवरी में भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी।
इस अपील पर रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस की दो सदस्य वाली बेंच सुनवाई कर रही थी।
जानियें अब तक क्या-क्या हुआ माल्या के मामले में l vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today
भगोड़े विजय माल्या की मुसीबतें और बड़ी,अब लंदन में भी झटके लगने शुरू (26/05/2019)
विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार की मंजूरी,प्रत्यर्पण के खिलाफ करेगा अपील (05/02/2019)
फरार कारोबारी विजय माल्या अपराधी कानून 2018 के तहत भगोड़े घोषित (05/01/19)
भगोड़े विजय माल्या का नया पैतरा, कहा मैं सभी कर्ज बिना ब्याज के लौटने को तैयार हूँ (5/12/18)
भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
लुटरे-भगोड़े माल्या का नया शिगूफा जेट को मेरे पैसे लेकर बचा लो
vijay-mallya-to-be-flown-to-mumbai-today