
Bihar-Board-Class-12th-Result Live-Updates-In-Hindi 86-50 Percent-Results Girls Topper
बिहार (समयधारा) : बिहार बोर्ड ने क्लास 12th (XII) का रिजल्ट जारी कर दिया l
LIVE Bihar Board 12th Result 2025 Released results.biharboardonline.com बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना आज दोपहर 1:15 बजे बीएसईबी इंटर कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है।
छात्र interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते है l
बिहार बोर्ड परीक्षा की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियां सबसे आगे रही हैं।
विज्ञान मे प्रिया 484 अंक यानी 96.80% के साथ टॉपर रही हैं।
कॉमर्स में 475 अंक यानी 95% रोशनी ने टॉप किया l
आर्ट्स में अंकिता और शकीब शाह 473 अंक यानी 94.60% के साथ दोनों ने पहला स्थान हासिल किया है।
Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल
तीनों संकाय में लड़कियां अव्वल रही हैं। बिहार बोर्ड की ओर से आज जारी किए गए परीक्षाफल में साइंस स्ट्रीम से प्रिया जायसवाल ने कुल 484 अंक यानी 96.80% अंकों के साथ टॉप किया है,
कॉमर्स में रोशनी कुमारी ने 475 अंक यानी 95% अंक पाकर टॉप किया है,
जबकि आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने एक समान 473 अंक यानी 94.60% मार्क्स हासिल करके टॉपर्स लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।
Bihar-Board-Class-12th-Result Live-Updates-In-Hindi 86-50 Percent-Results Girls Topper
बिहार परीक्षा विद्यालय समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट सालाना परीक्षा 2025 में 5वीं रैंक तक हासिल करने वाले छात्रों को मिलने वाली प्राइज मनी को दोगुना कर दिया गया है।
यानी कि पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपये मिलेंगे।
Tuesday Thoughts: संघर्ष ही सफलता की कुंजी है
दूसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये की जगह 1.5 लाख रुपये मिलेंगे।
जबकि तीसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे।
मार्च के अंतिम सप्ताह में बीएसईबी इंटर 2025 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, बिहार बोर्ड कक्षा 10 (मैट्रिक) परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे,
जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की पूरी संभावना है
Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: पिछले 7 सालों का बिहार बोर्ड इंटर पास प्रतिशत
अगर बात करें पिछले 7 सालों के बारहवीं के नतीजों की तो वह इस प्रकार है l
- साल 2025 – 86.50%
- साल 2024 – 87.21%
- साल 2023 – 83.73%
- साल 2022 – 80.15%
- साल 2021 – 78.04%
- साल 2020 – 80.59%
- साल 2019 – 79.76%