Delhi: 5 फरवरी से 9वीं व 11वीं कक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज/इंस्टीट्यूट भी खुलेंगे
दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड के लिए कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी है...
Delhi schools reopen from 5th Feb for 9th and 11th class and colleges
नई दिल्ली:अब 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज भी 5 फरवरी से फिर से खुलेंगे।
इसका एलान दिल्ली सरकार के शिक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को एलान किया है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इससे पहले दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए है। बस स्कूल आने के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक है।
अब 5 फरवरी से 9वी और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेज, डिग्री या डिप्लोमा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी।
लेकिन इसबार भी शर्त यही होगी कि कोरोना गाइडलाइन्स(Corona guidelines) को फॉलो करना होगा। साथ ही बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।
इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार फाइनल प्लान तैयार करेगी कि कब स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है?
गौरतलब है कि दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा(Delhi schools reopen for 10th and 12th class) के छात्रों के प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड के लिए कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण स्कूलों को मार्च महीने में बंद किया गया था।
कोरोना के प्रकोप के चलते दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में शैक्षणिक सत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के ज्यादा माह में स्कूल बंद रहे और स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास के जरिये ही पढ़ाई कर पाए। ऐसे समय अब, जब देश में कोरोना के केसों में कमी आई है, स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है।
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग