
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा) : सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर दो सर्जरी के बाद ICU में किया गया शिफ्ट l
उल्लेखनीय है कि #बॉलीवुड (#Bollywood) एक्टर (#actor) #सैफ_अली_खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला (#SaifAliKhan #Attacked) कर दियाl
इस हमले में वह बुरी तरह घायल (#Injured) हो गए, मुंबई (#Mumbai) के लीलावती अस्पताल (#LilavatiHospital) में उनकी दो सर्जरी की गई हैं l
अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं l मुंबई पुलिस (#MumbaiPolice) इस मामले की जांच में जुटी हुई है l
सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था l
Breaking-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया l
ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर बाहर से कोई नहीं घुसा तो हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद हो सकता है l
एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है, पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है l
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
सैफ अली खान हमला मामले में चल रही पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं l उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है l
मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले,
Breaking-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती l
Bollywood के खान में से एक सुपरस्टार सैफ अली खान पर रात करीब दो बजे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया l