Aamir-Khans-film-Laal-Singh-Chaddhas-song-Tur-Kalleyan-released
नई दिल्ली:Bollywood के सुपर स्टार आमिर खान(Aamir Khan) की शानदार एक्टिंग का कोई सानी नहीं है।
दो-तीन साल में सिर्फ एक फिल्म करने के लिए मशहूर आमिर खान बहुत ही जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chaddha)के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे है।
आज,शुक्रवार,15 जुलाई को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का गीत तुर कलेयां रिलीज कर दिया (Aamir-Khans-film-Laal-Singh-Chaddhas-song-Tur-Kalleyan-released)गया।
Tur kalleyan ve challa.
This movie has one of the best music albums in recent years. Thanks to the whole music team and the production house.#AamirKhan #LaalSinghChaddha #TurKalleyan pic.twitter.com/STsG2nswpl
— RAJ (@Raj_Hindustaani) July 15, 2022
तुर कलेयां रिलीज होते ही इंटरनेट सनसनी बन गया है।
Sushmita Sen की IPL पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी से शादी! Photos Viral,जानें सच
Fav Part of #TurKalleyan ..🔥🔥♥️ ♥️#AamirKhan #LaalSinghChaddha pic.twitter.com/YO11pg7ch4
— 𝐑𝐚𝐣𝐬𝐞𝐤𝐡𝐚𝐫 (@AAMIRss007) July 15, 2022
बीते कुछ दिनों से लाल सिंह चड्ढा फिल्म के ट्रेलर,पोस्टर और कई गानों के बाद आज लाल सिंह चड्डा की टीम ने फिल्म का नया ट्रैक तुर कलेयां शुक्रवार को रिलीज कर दिया।
रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है। मेकर्स ने Tur-Kalleyan नाम से केवल गाना जारी किया है,वह भी बिना वीडियो के।
#TurKalleyan – a song that encapsulates the embarkment of a beautiful journey of self love.https://t.co/gYSXLLF8BX#LaalSinghChaddha #AamirKhan #KareenaKapoorKhan #AdvaitChandan pic.twitter.com/zijCAkPn1X
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 15, 2022
फिर भी फैंस इसके दीवाने हो रहे है। आप भी जानना चाहते है क्यों तो चलिए बताते(Tur-Kalleyan-released-know-why-it-became-an-internet-sensation)है।
दरअसल,आमिर खान(Aamir Khan)की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का नया गीत तुर कलेयां गायक अरिजीत सिंह, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने एक ‘बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले गीत के रूप में पेश किया है।
यह गीत सबकुछ त्याग देने के बावजूद भी आगे बढ़ते जाने की भावना को महसूस कराता है और सेल्फ लव की ओर मोटिवेट करता है।
#TurKalleyan Another Masterpiece From #AamirKhan's LSC..@ipritamofficial MUSICAL!
Undoubtedly #LaalSinghChaddha Is The Best Album Of The Year 2022 So Far.. #ArijitSingh Voice 🖤🥀 pic.twitter.com/sbN0A3zFJI
— CHITTARANJAN (@i_CHITTARANJAN1) July 15, 2022
यह गीत सीधे न सिर्फ रूह में उतरता है बल्कि इसकी शूटिंग भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की गई है।
जी हां, तुर कलेयां न सिर्फ एक बेहद प्यारा,दिलकश ट्रैक है बल्कि इसकी शूटिंग से जुड़ा बेहद ही खास किस्सा भी है। इस फिल्म की कहानी में इसके गीत-संगीत का सबसे ज्यादा योगदान है।
Aamir Khan और Kiran Rao की 15 साल की शादी खत्म,बोले-अंत नहीं, नई शुरुआत
तुर कलेयां के 5 सेकंड के शॉट को लगा 45 दिन का वक्त
Aamir-Khans-film-Laal-Singh-Chaddhas-song-Tur-Kalleyan-released-know-why-it-became-an-internet-sensation
Listen this pickup line from #TurKalleyan Song Its Inspiring and Entraling , Mind Blowing Song From Laal Singh Chaddha#LaalSinghChaddha #AamirKhan @AKPPL_Official #Pritam #ArijitSingh #ShadabFaridi @iamshadabfaridi @FaridiAltamash pic.twitter.com/BrbZUgx2q3
— Laal Singh Chaddha 2.0 (@themartian321) July 15, 2022
लाल सिंह चड्ढा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तुर कलेयां गाने में सबसे लम्बी शॉट सीक्वेंस नजर आएगी। इस शॉट के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी कि इसकी फिल्मिंग में टीम को लगभग 45 दिन का वक्त लगा था।
यह गाना फिल्म की कहानी के लिए बेहद अहम है और एक बड़े बदलाव को दिखाता है, इसलिए इसकी शूटिंग कश्मीर से कन्याकुमारी तक की गयी थी।
इससे भी बड़ा सरप्राइज यह है कि इतनी मेहनत सिर्फ 5 सेकंड के शॉट के लिए की गयी है। गाना भारत की विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और स्थलों की तस्वीर पेश करेगा।
Salman Khan Birthday Special: 56 के हुए सलमान खान लेकिन जन्मदिन से पहले सांप ने काटा,हुए ठीक
आमिर खान रहे बेइंतहा दर्द में फिर भी फिल्माया ये गीत
टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जब यह गाना शूट किया जा रहा था तो आमिर खान के घुटने में काफी दर्द था। आमिर ने दर्द निवारक दवाएं लेकर गाना शूट किया और एक फिजियोथेरेपिस्ट पूरी शूटिंग में साथ रहे।
दरअसल, लाल सिंह चड्ढा कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते पहले ही लेट हो चुकी है, इसलिए आमिर को रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है।
इसका अडेप्टेशन अतुल कुलकर्णी ने किया है। फिल्म में तेलुगु स्टार नागा चैतन्य एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
लाल सिंह चड्ढा का नया गाना तुर कलेयां शुक्रवार को रिलीज किया गया(Aamir-Khans-film-Laal-Singh-Chaddhas-song-Tur-Kalleyan-released) है।
Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान
लंबे अर्से बाद आमिर खान की बड़े पर्दे पर वापसी
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त रक्षाबंधन(Rakshabandhan 2022) पर रिलीज हो रही है। इसकी भिड़ंत अक्षय कुमार(Akshay Kumar)की फिल्म रक्षाबंधन से होगी।
इस टक्कर पर इंडस्ट्री की निगाहें टिकी हुई हैं। सिनेमाघरों में आमिर की आखिरी रिलीज फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जो 2018 में आई थी।
लाल सिंह चड्ढा के जरिए आमिर पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
पछता रहे है आमिर खान,कबूला-जरुरत के वक्त नहीं थे,पत्नी किरण राव,रीना दत्ता को हल्के में लिया