![amitabh bachchan son abhishek bachchan hospitalized after injury, Big News : अभिषेक अस्पताल में, अमिताभ-श्वेता बच्चन मिलने गए, bollywood news](/wp-content/uploads/2021/08/abhishek-bachchan.webp)
amitabh bachchan son abhishek bachchan hospitalized after injury
#Mumbai (समयधारा) : बॉलीवुड में आई अचानक एक खबर ने सबको चौका दियाl
खासकर इस खबर से बच्चन परिवार और उनके सभी फैंस को चिंतिंत कर दिया है।
रविवार देर रात अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के चोटिल होने की खबर आई।
इसके बाद पूरा बच्चन परिवार खासा परेशान हो गया। आनन-फानन में अभिषेक को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हालांकि अभी तक ये स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि अभिषेक को चोट कैसे, कहां और कितनी लगी ?
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
परिवार को खबर मिलते ही पूरा परिवार परेशान हो गया और तुरंत उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा।
अभिषेक से मिलने के लिए अमिताभ बच्चन तेजी से अस्पताल आए।
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
सोशल मीडिया पर आ रहीं तस्वीरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) के साथ एक्टर अभिषेक से मिलने अस्पताल पहुंचे।
सामने आई तस्वीरों में अमिताभ मुंह पर मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की हुडी पहनी है।
amitabh bachchan son abhishek bachchan hospitalized after injury
वहीं श्वेता भी मीडिया से नजरें चुराती दिखीं। दोनों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
माना जा रहा है कि अभिषेक को गंभीर चोट आई है। हालांकि अभी स्थिति क्या है, इस बारे में तो सोमवार को ही सब साफ हो पाएगा।
Bollywood के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर बिगड़ी
हो सकता है कि अमिताभ बच्चन पूरे मामले पर एक बयान जारी कर दें।
सोशल मीडिया पर अभिषेक की चोट की खबर ने फैंस को खासा परेशान कर दिया है।
वहीं अगर बात अमिताभ के वर्क फ्रंट की करें तो वे जल्द ही चेहरे, झुंड, मेडे समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने किया रिया चक्रवर्ती का समर्थन, शेयर की ये पोस्ट
इसके अलावा उनका क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति भी शुरू होने जा रहा है।
वहीं अभिषेक बच्चन जल्द ही दसवीं, अय्यपनुम कोशियुम रीमेक समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगे।
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती,कोरोना पॉजिटिव है दोनों