breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

ED की चार्जशीट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम,200 करोड़ की ठगी केस में उगाही का आरोप

ईडी(ED)ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering)मामले में चार्जशीट दायर की है।

ED-names-actress-Jacqueline-Fernandez-in-Rs-200-crore-extortion-case-chargesheet

नई दिल्ली:Bollywood एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline-Fernandez)की मुश्किलें बढ़ गई है। उन्हें ईडी ने 200 करोड़ की जबरन वसूली केस में आरोपी बनाया है।

ईडी(ED)ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering)मामले में चार्जशीट दायर की(ED-names-actress-Jacqueline-Fernandez-in-Rs-200-crore-extortion-case-chargesheet)है।

आपको बता दें कि इससे पूर्व ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस की प्रॉपर्टी भी कुर्क की थी और उनसे पूछताछ भी की थी।

दरअसल,ईडी ने अप्रैल में PMLA के अंतर्गत एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया था।

ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘सुकेश चंद्रशेखर(Sukesh Chandrashekar)ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों की आय से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपए के कई गिफ्ट्स दिए(ED-names-actress-Jacqueline-Fernandez-in-Rs-200-crore-extortion-case-chargesheet)थे।

Ranbir-Alia मेहंदी की रस्म से शुरु हो गए रणबीर-आलिया के वेडिंग फंक्शन

चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को ये गिफ्ट्स सप्लाई के लिए रखा था।’

ईडी ने आरोप लगाया है कि इन गिफ्ट्स में 52 लाख रुपये का घोड़ा और 9 लाख रुपये की फारसी बिल्ली शामिल है।

राजू श्रीवास्तव की हालात में मामूली सुधार, पर दिमाग अभी भी नहीं कर रहा है काम

इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि चंद्रशेखर ने फर्नांडिस के परिवार के सदस्यों को मोटी रकम दी थी।

ठग सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली की एक कोर्ट में दाखिल की गई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में एक्सट्रेस को आरोपी बनाया गया है। ED इस उगाही मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है।

ईडी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों के परिवार को कथित तौर पर ठगकर लिए 200 करोड़ रुपये में से एक्ट्रेस को 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए थे।

जैकलीन फर्नांडिस एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और उन्होंने 2009 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।

ईडी ने इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल शामिल है।

 

Dia Mirza Wedding: दीया मिर्जा की हुई वैभव रेखी संग शादी,अदिति राव ने चुराएं जूते, फोटोज-वीडियोज Viral

 

 

 

 

ED-names-actress-Jacqueline-Fernandez-in-Rs-200-crore-extortion-case-chargesheet

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button