samaydhara-exclusive-omg-this-is-the-shahrukh-khan-original-face
मुंबई,17 मार्च : बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान(Shahrukh Khan) 51 साल के हो चुके हैं। लेकिन फिल्मों में भी वो 25-30 साल के लड़के का किरदार निभाते नजर आते हैं। उनके रोल से उनकी उम्र का पता लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है।
लेकिन हाल ही में उनकी जो तस्वीर सामने आई है उससे न सिर्फ उनकी उम्र बल्कि उनके असली शक्ल भी सामने आ गई है।
इस तस्वीर में शाहरुख सफेद(Shahrukh Khan)दाढी में काफी उम्र दराज नजर आ रहे हैं। हाल ही में शाहरुख, आलिया भट्ट(Alia Bhatt)की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे।
जहां उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने उनकी उम्र का सारा राज खोलकर रख दिया। रोमांटिक फिल्मों के किंग कहे जाने वाले शाहरुख का हाल देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे।
samaydhara-exclusive-omg-this-is-the-shahrukh-khan-original-face
बॉलीवुड में 25 साल का करियर बनाने वाले शाहरुख रात के अंधेरे में पार्टी में पहुंचे। इस दौरान शाहरुख के सफेद बाल और सफेद दाढ़ी दूर से ही चमक रहे थे।
वो फोटोग्राफरों से बचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बच ना सके। आपको बता दें कि शाहरुख की इस तस्वीर के बाद अब कई निर्देशक उनके बारे में अपनी राय बदलने वाले हैं, क्योंकि अब वह किसी भी एंगल से जवान नहीं लगते।
इस इवेंट की जो तस्वीर सामने आईं उसमें उनकी बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है। बिना मेकअप के उनका लुक फिल्मों से काफी अलग लग रहा है। हालांकि आज भी अपनी फिल्मों में शाहरुख भरपूर ऊ र्जा भरने की कोशिश करते हैं।
samaydhara-exclusive-omg-this-is-the-shahrukh-khan-original-face
अब शाहरुख भी उन्हीं सितारों की लिस्ट में आ गए हैं जिन्हें पर्दे पर जवान दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट को पूरे-पूरे दिन लग जाते हैं।
रजनीकांत भी उन्हीं सितारों में से हैं जो पर्दे पर कुछ और दिखते हैं और सामने में कुछ और ही दिखते हैं। शाहरुख के काम की बात करें तो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रहनुमा’की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।
Salman Khan Birthday Special: 56 के हुए सलमान खान लेकिन जन्मदिन से पहले सांप ने काटा,हुए ठीक
इस फिल्म को फिल्म मेकर इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। यही नहीं शाहरुख कई ऐसी फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं जिनकी घोषणा अभी हुई नहीं है।
शाहरुख के बारे में यह खबर भी आ रही है कि हो सकता है वह आमिर खान(Aamir Khan) के साथ भी किसी फिल्म में आ सकते हैं, क्योंकि पिछले दिनों देर रात को उन्हें आमिर के घर में देखा गया।
यही नहीं दोनों ने अपनी मुलाकात को इतना सीक्रेट रखा कि किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई। यह मीटिंग इतनी पर्सनल थी कि खुद इनके परिवार वाले भी इससे दूर थे।
अब ऐसा क्या हो सकता है कि शाहरुख कुछ प्लान कर रहे हों और उससे वह अपने परिवार को दूर रखें । वैसे भी जब शाहरुख सलमान की फिल्म में कैमियो कर सकते हैं तो वह आमिर खान की किसी फिल्म में भी मेहमान भूमिका निभा सकते हैं ।
Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान
samaydhara-exclusive-omg-this-is-the-shahrukh-khan-original-face