सरोज खान हुई सुपुर्द-ए-खाक,माधुरी दीक्षित,अमिताभ सहित सेलेब्स ने जताया शोक
गुरुवार देर रात गए 1.52 बजे सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया....
Saroj Khan passes away latest update Saroj Khan buried
मुंबई:मायानगरी की लोकप्रिय कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan)सारी मोह-माया छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह (Saroj Khan passes away) चुकी है।
71 वर्षीय सरोज खान का देर रात निधन हो गया है। उनके शव को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया(Saroj Khan buried)है।
The last rites of #SarojKhan will be peformed at Malvani in Malad, Mumbai today. She died due to a cardiac arrest in the ICU of Guru Nanak Hospital where she was admitted on June 20 after she complained of breathing issues. https://t.co/eGcXwJDkw3
— ANI (@ANI) July 3, 2020
सरोज खान की अंतिम यात्रा में उन्हें विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और कुछ रिश्तेदार ही वहां मौजूद थे।
Saroj Khan passes away latest update Saroj Khan buried
गौरतलब है कि सरोज खान को 20 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ के चलते एडमिट कराया गया था।
उनकी कोविड-19 रिपोर्ट भी निगेटिव (Saroj Khan COVID-19 test negative)आई थी।
लेकिन फिर गुरुवार देर रात गए 1.52 बजे सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
गौरतलब है कि सरोज खान ने बॉलिवुड में 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की थी। उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय सहित कई बॉलिवुड एक्ट्रेसेज और एक्टर्स को भी कोरियोग्राफ किया है।
सरोज खान के अकस्मात निधन (Bollywood choreographer Saroj Khan died)से पूरा बॉलिवुड सकते में है
चूंकि कोरोनाकाल में इरफान पठान,ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब एक और मशहूर हस्ती सरोज खान को भी बॉलिवुड (Bollywood) ने खो दिया है।
सरोज खान के निधन से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर है। माधुरी दीक्षित ने दुखी मन से सरोज खान के निधन पर लिखा है कि ”मैं दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से बिखर गई हूं। डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। दुनिया ने आज एक अद्भुत प्रतिभाशाली इंसान को खो दिया। मैं आपको बहुत मिस करूंगी। परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं।”
I'm devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan. Will always be grateful for her work in helping me reach my full potential in dance. The world has lost an amazingly talented person. I will miss you💔 My sincere condolences to the family. #RIPSarojji
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 3, 2020
सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को हुआ था। उनके काम की आज भी सराहना की जाती है।
कोरियोग्राफर सरोज खान (choreographer Saroj Khan) ने बॉलिवुड में एक से बढ़कर एक हिट गीतो को कोरियोग्राफ किया है।
फिर चाहे वह चांदनी की श्रीदेवी का मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हो…या देवदास में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऐश्वर्या राय बच्चन का डोला रे…डोला रे…या फिर हम दिल दे चुके सनम में….निबोंड़ा हो….
माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्ट्री में हिट बनाने में सरोज खान के डांस नंबर्स का अहम योगदान है। फिल्म तेजाब का गाना एक….दो….तीन…जो आज भी एक हिट नंबर है, को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया है।
71 वर्षीय सरोज खान (Saroj Khan) ने आखिरी बार फिल्म कलंक में कोरियोग्राफी की थी और इसमें भी उन्होंने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था।
बतौर बेस्ट कोरियोग्राफर सरोज खान को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
Saroj Khan passes away latest update Saroj Khan buried
T 3582 – Prayers .. 🙏 ..
हाथ जुड़े हैं , मन अशांत— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 3, 2020
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने सरोज खान को श्रद्धांजलि दी।
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020
सरोज खान के निधन (Saroj Khan died) पर बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू व दिशा पटानी सहित कई सेलेब्स और फैंस ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा ने कहा, ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें सरोज जी। आप याद आएंगी… नृत्य समुदाय के लिए भारी क्षति।’
इतना ही नहीं, फराह खान ने भी सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि – सरोज जी अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे!
कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा कि वह उन अनगिनत कलाकारों में से एक हैं जो सरोज खान के काम से प्रेरित हुए।
Rest in peace Sarojji.. u were an inspiration to many, myself included. Thank you for the songs🙏🏻 #SarojKhan
— TheFarahKhan (@TheFarahKhan) July 3, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरोज जी अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दें… आप मेरे समेत कई लोगों के लिए प्रेरणा थीं। शानदार गीतों के लिए आपका शुक्रिया।’