breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन

Bigg Boss 18:छा गए करणवीर मेहरा,फराह ने की सिद्दार्थ शुक्ला से तुलना,बनेंगे विनर?

इस बात से करणवीर मेहरा फैंस बहुत उत्साहित है और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग #BBKingKaran ट्रेंड किया है

(मनोरंजन डेस्क):Bigg Boss 18-Karan Veer Mehra have winner quality like Sidharth Shukla says Farah Khan- बिग बॉस18(Bigg Boss 18) का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है। बिग बॉस 18 में इस बार के वीकेंड के वार(Weekend ka Vaar)को फराह खान ने होस्ट किया।

यहां फराह(Farah Khan)ने साफ बोल दिया कि बिग बॉस18 को पूरी तरह से सिर्फ करणवीर मेहरा चला रहे है और उन्हें पूरे घरवाले ठीक वैसे ही टारगेट कर रहे है,

जैसे कि सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) को किया जाता था और आखिर में शो सिद्धार्थ शुक्ला ने ही जीता।

इस बात से न केवल सारे घरवाले बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी खासे नाराज हो गए है लेकिन करणवीर मेहरा(Karan Veer Mehra) के फैंस बहुत एक्साइटेड और खुश है।

Bigg Boss 18-Karan Veer Mehra have winner quality like Sidharth Shukla says Farah Khan BBKingKaran trending
बिग बॉस18, करणवीर मेहरा, फराह खान

चूंकि उन्हें लग रहा है कि बिग बॉस18 के विनर करणवीर मेहरा ही बनेंगे और लगे भी क्यों न?

क्योंकि फराह खान ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा,बल्कि यह भी कहा कि करणवीर मेहरा का सेंस ऑफ ह्यूमर बाकी कंटेस्टेंट से कहीं गुना बेहतर है ।

वह कुछ करें या न न करें टीवी पर फैंस को उन्हें देखकर शो देखने में मजा आ रहा है और लगता है कि विनर वहीं बनेंगे।

इस बात से करणवीर मेहरा फैंस बहुत उत्साहित है और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग #BBKingKaran ट्रेंड किया है(Bigg Boss 18-#BBKingKaran trending)

और 600K कॉमेंट के साथ अब करणवीर मेहरा बिग बॉस18 के दूसरे कंटेस्टेंट बन गए है जो फैंस का इतना प्यार पा रहे है।

 

फैंस करण के बिग बॉस18(Bigg Boss18)के सफर की छोटी क्लिप वायरल कर रहे है और फराह खान की बातों का सपोर्ट करते हुए बिग बॉस 18 के विजेता कि क्वालिटी करणवीर मेहरा में दिखा रहे है।

 

आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ और फराह ने सभी घरवालों की सिर्फ करण की बुराई करने,उसको ही डिस्कस करने को लेकर क्लास लगाई।

 

साथ ही शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar)को भी साफ बोल दिया कि अगर करण हारा तो उसकी जिम्मेदार आप होंगी,हालांकि करण ने इस बात को भी काफी हल्के में ले शिल्पा को ही सपोर्ट किया।

BiggBoss18 के घर से सारा…नहीं इस पावरफुल शख्स का कट गया पत्ता..!

दूसरी ओर करणवीर मेहरा की वाह-वाही से विवियन डीसेना,अविनाश मिश्रा,ईशा सिंह,तेजिंदर बग्गा का गैंग खासा नाराज चल रहा है और उन्हें लग रहा है कि बिग बॉस करणवीर मेहरा के लिए बाइस्ट हो रहे है।

 

फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आपको क्या लगता है कि क्या करणवीर मेहरा में विनर क्वालिटी है?

अपनी राय पोस्ट को रीट्वीट,लाइक और कॉमेंट के साथ जरुर दें।

मनोरंजन और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

 

Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज,देखें सलमान के घर की पहली झलक,ये कंटेस्टे्ंट्स करेंगे शिरकत

 

 

 

(Bigg Boss 18-Karan Veer Mehra have winner quality like Sidharth Shukla says Farah Khan)

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button