Bigg Boss 18:छा गए करणवीर मेहरा,फराह ने की सिद्दार्थ शुक्ला से तुलना,बनेंगे विनर?
इस बात से करणवीर मेहरा फैंस बहुत उत्साहित है और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग #BBKingKaran ट्रेंड किया है
(मनोरंजन डेस्क):Bigg Boss 18-Karan Veer Mehra have winner quality like Sidharth Shukla says Farah Khan- बिग बॉस18(Bigg Boss 18) का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है। बिग बॉस 18 में इस बार के वीकेंड के वार(Weekend ka Vaar)को फराह खान ने होस्ट किया।
यहां फराह(Farah Khan)ने साफ बोल दिया कि बिग बॉस18 को पूरी तरह से सिर्फ करणवीर मेहरा चला रहे है और उन्हें पूरे घरवाले ठीक वैसे ही टारगेट कर रहे है,
जैसे कि सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) को किया जाता था और आखिर में शो सिद्धार्थ शुक्ला ने ही जीता।
इस बात से न केवल सारे घरवाले बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी खासे नाराज हो गए है लेकिन करणवीर मेहरा(Karan Veer Mehra) के फैंस बहुत एक्साइटेड और खुश है।
चूंकि उन्हें लग रहा है कि बिग बॉस18 के विनर करणवीर मेहरा ही बनेंगे और लगे भी क्यों न?
क्योंकि फराह खान ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा,बल्कि यह भी कहा कि करणवीर मेहरा का सेंस ऑफ ह्यूमर बाकी कंटेस्टेंट से कहीं गुना बेहतर है ।
वह कुछ करें या न न करें टीवी पर फैंस को उन्हें देखकर शो देखने में मजा आ रहा है और लगता है कि विनर वहीं बनेंगे।
Karan is a real man- talk less, show more, wake up early, know his boundaries, respect women and has a good humour too. Last time we witnessed this gang up against one contestant (#SidharthShukla) & he WON the show.
KARAN OWNS Y’ALL#BBKingKaran #KaranveerMehra𓃵 @KaranVeerMehra pic.twitter.com/vRMfTGWjQ5— Pulkit (@am_pulkit) December 9, 2024
इस बात से करणवीर मेहरा फैंस बहुत उत्साहित है और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग #BBKingKaran ट्रेंड किया है(Bigg Boss 18-#BBKingKaran trending)
और 600K कॉमेंट के साथ अब करणवीर मेहरा बिग बॉस18 के दूसरे कंटेस्टेंट बन गए है जो फैंस का इतना प्यार पा रहे है।
Record : #KaranveerMehra becomes the 2nd contestant to cross over 600K comments with #BBKingKaran🔥🔥
Its KARAN VEER WALA SEASON♥️
Comment – Your Opinion#BB18 #BiggBoss #BiggBoss18 @KaranVeerMehra
Follow – @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/0f0EVfJURu
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) December 9, 2024
फैंस करण के बिग बॉस18(Bigg Boss18)के सफर की छोटी क्लिप वायरल कर रहे है और फराह खान की बातों का सपोर्ट करते हुए बिग बॉस 18 के विजेता कि क्वालिटी करणवीर मेहरा में दिखा रहे है।
Day by day The more I know you, I am loving u more @KaranVeerMehra ❤️#BBKingKaran #biggbos #bb18 #BiggBoss18 #colorstv #jiocinema #KaranveerMehra𓃵
“KARAN VEER WALA SEASON” pic.twitter.com/RhA9TsJsCo
— Nitin Singh Chandel 🇮🇳 (@iamthakurnitin) December 8, 2024
आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ और फराह ने सभी घरवालों की सिर्फ करण की बुराई करने,उसको ही डिस्कस करने को लेकर क्लास लगाई।
Karanveer Mehra is dominating Bigg Boss 18 as a lone warrior with his wit, maturity, and fearless attitude, making the season all about him. 🔥❤️ #BBKingKaran #BiggBoss18 #KaranveerMehra
“KARAN VEER WALA SEASON” pic.twitter.com/CuIiKTxmNF
— Nitin Singh Chandel 🇮🇳 (@iamthakurnitin) December 8, 2024
साथ ही शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar)को भी साफ बोल दिया कि अगर करण हारा तो उसकी जिम्मेदार आप होंगी,हालांकि करण ने इस बात को भी काफी हल्के में ले शिल्पा को ही सपोर्ट किया।
BiggBoss18 के घर से सारा…नहीं इस पावरफुल शख्स का कट गया पत्ता..!
दूसरी ओर करणवीर मेहरा की वाह-वाही से विवियन डीसेना,अविनाश मिश्रा,ईशा सिंह,तेजिंदर बग्गा का गैंग खासा नाराज चल रहा है और उन्हें लग रहा है कि बिग बॉस करणवीर मेहरा के लिए बाइस्ट हो रहे है।
Now it is clearly visible that Avinash is having a lot of problems with both Vivan and #KaranveerMehra and because of their issues which come up in every Weekend Ka Waar, he is becoming jealous and insecure
😭😂#BBKingKaran pic.twitter.com/NOklLEcpqX— Shubhh (@Tweet_karle_yr) December 9, 2024
फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आपको क्या लगता है कि क्या करणवीर मेहरा में विनर क्वालिटी है?
अपनी राय पोस्ट को रीट्वीट,लाइक और कॉमेंट के साथ जरुर दें।
मनोरंजन और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज,देखें सलमान के घर की पहली झलक,ये कंटेस्टे्ंट्स करेंगे शिरकत
(Bigg Boss 18-Karan Veer Mehra have winner quality like Sidharth Shukla says Farah Khan)