breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन बनी घर की नई कैप्टन, एली गोनी ने आते ही खेला ये दांव

एली गोनी (Aly Goni) ने आते ही जैस्मिन भसीन को अपनी स्ट्रेटजी से बिग बॉस14 का कैप्टेन बना दिया है...

Bigg Boss14: Jasmin Bhasin becomes new captain of BB house

मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss14) में अब रोमांचक होने जा रहा है। बीती रात के एपिसोड में जहां जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के फ्रेंड एली गोनी की एंट्री से जैस्मिन फूले नहीं समा रही।

वहीं एली ने आते ही कैप्टेंसी टास्क को अपने दिमाग से ऐसा खेला कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर में इस हफ्ते की नई कैप्टन बन (Jasmin Bhasin becomes new captain of BB house) गई है।

जैस्मिन भसीन के फैंस के लिए यह खुशखबरी है। एक ओर जैस्मिन को बिग बॉस के घर में एली गोनी के रूप में अपना फ्रेंड पार्टनर मिल गया है।

bb14-jasmin-bhasin-becomes-new-captain-of-bb-house,-aly-goni-supports-her_optimized

जो इस शो में उन्हें आगे बढ़ने में मेंटली और इमोशनली बहुत हेल्प करेगा तो दूसरी ओर एली गोनी (Aly Goni) ने आते ही जैस्मिन भसीन को अपनी स्ट्रेटजी से बिग बॉस14 का कैप्टेन बना दिया है।

Bigg Boss14: Jasmin Bhasin becomes new captain of BB house

जैस्मिन भसीन के फैंस एली गोनी की एंट्री को देखने के लिए काफी बेताब हैं। इसकी वजह एली गोनी और जैस्मिन भसीन की दोस्ती है।

जैस्मिन भसीन और एली गोनी दोनों एक-दूसरे को ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से जानते हैं और दोनों की बॉन्डिंग टीवी इंडस्ट्री में मशहूर है।

आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे की कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन पवित्र पुनिया को बाहर करके बिग बॉस के घर की कैप्टेन बन जाएंगी।

bigg-boss14--jasmin-bhasin,aly-goni,rubina,-abhinav,-eizaz,-pavitra,-nikki-jaan-kumar_optimized

बीती रात पवित्र पुनिया ने अभिनव शुक्ला जोकि रूबीना दिलाइक के पति है,को कैप्टेंसी रेस से बाहर कर दिया था। जिसपर रूबीना पति अभिनव से खफा भी हो गई थी,

चूंकि अभिनव हमेशा पवित्र पुनिया पर भरोसा करते है कि वह कैप्टेंसी टास्क में उनका साथ देंगी। जबकि पवित्र पुनिया अपना अलग ही गेम खेलती है।

बहरहाल, जैस्मिन भसीन के कैप्टेन बनने पर आपकी क्या राय है? अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।

 

Bigg Boss14: Jasmin Bhasin becomes new captain of BB house

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button