BiggBoss13Finale Exclusive : रश्मि देसाई हुई बाहर..! यह है BB13 के फाइनल थ्री.
BB13 Grand Finale : आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल टॉप थ्री
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted
मुंबई, (समयधारा), बिग बॉस 13 फाइनल(BiggBossFinale) एक्सक्लूसिव :
BiggBoss13Finale Exclusive : रश्मि देसाई हुई बाहर..! यह है BB13 के फाइनल थ्री l
BB13 Grand Finale : आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल टॉप थ्री l
दोस्तों तो बिगबॉस 13 के फिनाले के टेलीकास्ट से पहले ही हम आपके लिए लाये है एक्सक्लूसिव ख़बरें l
15 फरवरी आखिरकार सलमान खान के रियल्टी शो बिगबॉस13 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss13 grand finale) आ ही गया l
घर में बचा हर कंटेस्टेंट बिग बॉस13 का विनर बनने का ख्वाब देख रहा है लेकिन बनेगा तो कोई एक ही और बिग बॉस13 की इस ट्रॉफी को अपने साथ ले जाएगा।
Dekhiye humare host @BeingSalmanKhan ka yeh dabangg performance on the #BB13GrandFinale!
Watch #BB13Finale tonight at 9 PM.Anytime on @justvoot @Vivo_India #BiggBoss13Finale #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3EWjs2LKwB
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
दोस्तों आप सभी जानते है कि इस बार बिगबॉस 13 (BiggBoss13) फिनाले में घर के 6 सदस्य है l
सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई l
पर बिग बॉस के मेकर्स ने फिनाले में नया ट्विस्ट डाला है l
बिग बॉस13 की ट्रॉफी के इतना नजदीक आकर बिग बॉस13 के घर से बाहर कर दिया बिगबॉस ने इस सदस्य को l
.@TheRashamiDesai aur @sidharth_shukla ke reel aur real life roles ka mel hoga aaj iss sizzling performance ke saath! 🔥 Watch #BB13GrandFinale tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/KFiXaSFiVn
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार, टीवी की लोकप्रिय स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai evicted BB13 finale) बिग बॉस 13 के फिनाले से बाहर हो गई है। उन्हें शहनाज गिल से भी कम वोट मिले है।
Bigg Boss13finaleRashamiDesaiEvicted
अब बिग बॉस13 के ग्रैंड फिनाले की रेस में टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स है- सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) , आसिम रियाज (Asim Riaz) और शहनाज गिल (Shenaaz Gill)।
इनमें से कोई एक ही बिग बॉस13 का विनर (Bigg Boss13 Winner) बनने वाला है और इसकी एक्सक्लूसिव जानरकारी भी हम थोड़ी-थोड़ी देर में ग्रैंड फिनाले के टेलीकास्ट से पहले ही आपको देते रहेंगे।
.@sidharth_shukla aur @imrealasim ke #BB13GrandFinale tak ka safar dekhiye unke iss dumdaar performance ke saath! 🔥
Watch #BB13Finale tonight at 9 PM.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/eqMdOtnm8O
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
बिग बॉस13 फिनाले में अब तक क्या-क्या हुआ?Bigg Boss13grand finaleupdates
आज रात आप देखेंगे कि फिनाले के दिन बिग बॉस13 (Bigg Bos13) के घर से आरती सिंह को बेघर कर दिया गया है।
जी हां, हमारे सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो गई है कि आरती सिंह बिग बॉस13 के फिनाले (Arti Singh evicted) से बाहर हो चुकी है l
Bigg Boss13: इस स्ट्रेटजी के तहत सिद्धार्थ शुक्ला ने बचाया है पारस छाबड़ा को…
गौरतलब है कि आरती सिंह सुपरस्टार गोविंदा की भांजी व कॉमेडियन एक्टर कृष्णा की भांजी है l
सलमान खान ने आरती सिंह को सोमवार के वीकेंड पर ही सेफ कर दिया था।
BiggBossFinale RashmiDesai Evicted
Jaha shuru hui #AsiManshi ki prem kahani waha dekhiye unki yeh pyaar bhari performance aaj on #BB13GrandFinale at 9 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/OnCbQmNsGa
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
वैसे सलमान खान (Salman Khan) के इस निर्णय से बिग बॉस13 के फैंस नाराज भी है,
चूंकि वे मानते है कि आरती सिंह (Aarti Singh) टॉप 6 में भी आने के लायक नहीं है।
पर दर्शकों के कम वोट के कारण आरती सिंह फिनाले के दौड़ से बाहर हो गयी है l
वही अनकन्फर्म सूत्रों ने इस बात का भी दबे स्वर में खुलासा कर दिया है की,
करीब फिनाले के मध्य पारस छाबड़ा भी फिनाले की दौड़ से बाहर हो जाएगे l
सूत्रों की माने तो वह 10 लाख रूपए लेकर निकल जायेंगे l
बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को 10 लाख का ऑफर देंगे और कहेगे की जो 10 लाख लेकर निकलना चाहता है वो जा सकता है l
सूत्रों की माने तो पारस छाबड़ा यह ऑफर लेकर घर से निकल जाता है l
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted
पारस छाबड़ा ने घर में पूरी तरह से गेम खेला l पहले वह आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ खेलें,
फिर जरुरत के हिसाब से उन्होंने पाला बदला और फिर वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आयें l उन्हें इस गेम का खिलाडी कहा जाता है l
और खुद वह कहते है की मैं मास्टर माइंड हूँ l पर इस मास्टर माइंड पारस का हाल फिनाले से कुछ हफ़्तों पहले ही ख़राब हो गया था l
माहिरा शर्मा के साथ आने के बाद पारस कभी भी गेम में नजर नहीं आयें l वह हमेशा से उसे बचाने उसे किस करने में लगे रहे l
इस को लेकर कई बार वह बिगबॉस के घर में निशाने पर भी रहे l इतना ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड से उनके रिश्ते खत्म हो गए l
खुद पारस छाबड़ा ने कबूला की अब वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ देंगे l उनका रिश्ता उनसे नहीं रहा l
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted
वही अब वह कलर के नए शो स्वयंवर में भी नजर आने वाले है, यह शो 17 फरवरी से रात 10.30 बजे बिग बॉस की जगह लेगा l
इस शो में एक नहीं दो स्वयंवर होने वाले है l पहला शेहनाज गिल तो दुसरा पारस छाबड़ा l
और अंत में चार सदस्य ही फिनाले की दौड़ में रहेंगे वो है, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, और रश्मि देसाई
गौरतलब है कि
आप सभी ने रजत शर्मा को सभी घरवालों के ऊपर अपनी अदालत में आरोप लगाते देखा और घरवालों ने भी बड़ी बेबाकी से उनके सवालो का जवाब दिया।
उस एपीसोड के बाद माहिरा शर्मा बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted) है।
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted
माहिरा शर्मा (Mahira sharma) को बहुत ही ड्रामेटिक अंदाज में मिडनाइट एविक्शन (Midnight eviction)के दवारा बिग बॉस13 से बेघर किया गया (Bigg Boss13:ghar se beghar hua yah sadsy) है।
घरवालों की वोटिंग के आधार पर माहिरा शर्मा का सफर बिग बॉस13 से खत्म किया (Mahira sharma eliminated BB13) गया है।
उन्हें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के मुकाबले कम वोट मिले है और माहिरा शर्मा फिनाले से महज चंद दिन पहले ही बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted before BB13 finale) है।
माहिरा शर्मा के बिग बॉस13 से बाहर होने के बाद पारस छाबड़ा का गेम थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।
माहिरा शर्मा के घर से बाहर होने के बाद अब बिग बॉस13 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई समेत कुल 6 कंटेस्टेंट्स टॉप 6 में शामिल हो चुके है।
बिग बॉस13 में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी ने खासी सुर्खियां बटोरी है।
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted
दोस्ती उर्फ मोहब्बत की स्ट्रेटजी अपनाकर दोनों ने बड़ी ही आराम से बिग बॉस13 के अंतिम हफ्ते में कदम रख लिया।
हालांकि शो में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को हमेशा से ही पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) की छत्रछाया में देखा गया है और इसी कारण उनपर हमेशा से आरोप भी लगते रहे है कि वे बिग बॉस13 के सफर में इतनी आगे तक भी सिर्फ और सिर्फ पारस छाबड़ा का हाथ पकड़कर ही आई है।
बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है और तब तक आप शो में एक से बढ़कर एक धमाके देखने के लिए तैयार रहिए।
खैर, माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से बाहर होने की खबर आपको कैसी लगी?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। Bigg Boss 13 और मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
आप हमें यहां फॉलो,लाइक और कॉमेंट भी कर सकते है।
BiggBoss13Finale RashmiDesai Evicted