breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

इस टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड-मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट-“माफ कर दो मुझे”

बीते वर्ष बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Death)भी अपने घर में मृत पाएं गए थे।अब तक की जांच से पता चला है कि उन्होंने भी अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या की थी।कोरोनाकाल में कई अन्य टीवी-फिल्म कलाकारों ने आत्महत्या की है।

Kannada-TV-actress-Soujanya-committed-suicide-left-suicide-note 

नई दिल्ली:बीते वर्ष से अब तक लगातार टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-एक्ट्रेसेज ने आत्महत्या की है। यह बात बहुत चिंताजनक है।

इसी कड़ी में गुरुवार को एक और टीवी एक्ट्रेस ने अपने बेंगलुरु वाले घर में मृत पाई गई है। उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला(Kannada-TV-actress-Soujanya-committed-suicide-left-suicide-note) है।

हम बात कर रहे है कन्नड़(Kannada)टेलीविजन एक्ट्रेस सौजन्या (Soujanya) की। सौजन्या काफी फेमस टीवी एक्ट्रेस है।

हुत ही हैरतअंगेज तरीके से (Soujanya) अपने बेंगलुरु स्थित आवास में गुरुवार को मृत पाई गई। उनकी उम्र महज 25 साल की थीं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से झूल रहे एक्ट्रेस के शव को बाहर निकाला। 

सौजन्या ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा(Soujanya committed suicide)ली।

Sidharth Shukla Death:BB13फेम Sidharth Shukla की मौत क्या सच में हार्ट अटैक से हुई?जानें पुलिस का जवाब

सौजन्या (Soujanya death) की मौत ने फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली को बुरी तरह हिला दिया  है।

उन्होंने एक सुसाइड नोट भी पीछे छोड़ा है। इस सुसाइड नोट पर सावी मडप्पा का साइन (Kannada-TV-actress-Soujanya-committed-suicide-left-suicide-note)है।

दरअसल सौजन्या का रियल नेम सावी मडप्पा था। इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम और उसका सामना कर पाने में सक्षम नहीं होने के बारे में बताया है।

सौजन्या मूल रूप से कर्नाटक के कोडागु जिले से ताल्लुक रखती थीं, लेकिन वो बेंगलुरु में रहती थीं। एक्ट्रेस ने अपने पीछे छोड़े गए चार पेज के नोट में अपने परिजनों और दोस्तों से माफी मांगी है।

Kannada TV actress Soujanya committed suicide-left suicide note for friends and family
सौजन्या ने की आत्महत्या

सौजन्या (Soujanya) के इस नोट के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तीन दिन पहले लिखा गया था।

उन्होंने लिखा था, “मैं ही इसके लिए जिम्मेदार हूं… इसलिए कृपया मुझे माफ कर दें… मैंने वादा किया था कि मैं अपने जीवन में कभी भी ऐसी बेवकूफी नहीं करूंगी, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।

Rhea Chakraborty ने सुशांत किया याद,कहा-तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है…

मैं पूरी तरह से अंदर ही अंदर मर रही थी। हर एक दिन बीतने के साथ मैं लो होती जा रही थी। मैंने खुद को इस तरह पहले कभी नहीं देखा।”

आपको बता दें कि इस वर्ष जनवरी में भी कन्नड़ बिग बॉस कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली थी।

फिलहाल, सौजन्या (Soujanya) के निधन की खबर से उनके फैन्स और करीबी लोगों में मातम पसरा है।

Wrestler Ritika Phogat dies:गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका फोगाट की मौत,आत्महत्या का शक,ये रही वजह

सौजन्या ने न केवल कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया था बल्कि साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।

बीते वर्ष बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Death)भी अपने घर में मृत पाएं गए थे।

अब तक की जांच से पता चला है कि उन्होंने भी अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या की थी।

कोरोनाकाल में कई अन्य टीवी-फिल्म कलाकारों ने आत्महत्या की है।

 

नोट-आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है। अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं।

 

हेल्‍पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)

 

Kannada-TV-actress-Soujanya-committed-suicide-left-suicide-note 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button