
Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release
नई दिल्ली:TV की हाईस्ट पेड लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई(Rashmi-Desai) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘तंदूर’ का ट्रेलर आज,सोमवार 12जुलाई को रिलीज हो गया है।
तंदूर का ट्रेलर रिलीज होते (Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release)ही सोशल मीडिया पर छा गया है। रश्मि देसाई फैंस इस वेब सीरीज को देखने के लिए बेताब है।
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी वेब सीरीज तंदूर का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है-ट्रू लव स्टोरी।
🌷💞 true story #lovestory pic.twitter.com/KKQL9iFmdb
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) March 10, 2021
12 जुलाई को वेब सीरीज तंदूर का ऑफिशियली ट्रेलर रिलीज किया(Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release) गया। इसमें रश्मि देसाई मुख्य भूमिका में है।
तंदूर(Tandoor) का ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए है।
फिल्म तंदूर एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के जीवन पर आधारित वेबसीरीज है। जिसमें टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पीड़िता पलक शर्मा का रोल प्ले किया है।
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तंदूर’ प्यार, धोखा और जुनून दिखाया गया है।
तंदूर के रिलीज वीडियो में दर्शक देख सकते है कि प्यार को लेकर पोजेसिवनेस की इंतहा क्या होती है। जिसे सबसे ज्यादा प्यार करने का दावा किया जाता है,उसे ही बेहरमी से तंदूर में मारकर जला दिया जाता है और फिर भी कहा जाता है कि प्यार आज भी है।
तंदूर के ट्रेलर में दिखाएं विजुअल और डायलॉग फैंस को बहुत रोमांचित कर रहे है।
तंदूर के ट्रेलर में क्या है?
उल्लू(ULLU) द्वारा रिलीज वेब सीरीज तंदूर के ट्रेलर(Tandoor trailer) को देखकर साफ पता चल जाता है कि कहानी राजनीतिक गलियारों से होती हुई प्यार के बदसूरत अंत को दिखाती है।
इस वेब सीरीज में रश्मि देसाई पलक के किरदार में नजर आती हैं। जिसकी शादी साहिल शर्मा से होती है,जोकि एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता है।
पहली नजर में यह सीरीज लव स्टोरी लगती हैं जोकि बाद में मर्डर में बदल जाती है। यह एक खौफनाक कत्ल की दास्तां है।
इस ट्रेलर में दिखाया जाता है कि तंदूर में एक लाश मिलती है जो बुरी तरह जल चुकी होती है। वहीं पलक का दोस्त पुलिस वालों को जानकारी देता है कि यह लाश किसी और की नहीं बल्कि पलक की है।
जिसकी पहचान वह अपनी दी गई अंगूठी से करता है। ट्रेलर के अंत में पुलिस असली मुजरिम यानी की पलक के पति को गिरफतार कर लेती है।
आप भी देखें रश्मि देसाई की अपकमिंग वेब-सीरीज तंदूर का ट्रेलर:
Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release
वेबसीरीज Tandoor 23 जुलाई को होगी स्ट्रीम
गौरतलब है कि यह वेबसीरीज तंदूर 23 जुलाई को रिलीज होगी। तंदूर उल्लू प्रीमियम एप पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल तो ट्रेलर देखने के बाद रश्मि के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसमें रश्मि देसाई की खूबसूरती और अदाकारी देखते ही बन रही है।
Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।





