breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Rashami desai की वेब सीरीज Tandoor का Trailer रिलीज,एक खौफनाक कत्ल की दास्तां

गौरतलब है कि यह वेबसीरीज तंदूर 23 जुलाई को रिलीज होगी।

Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release

नई दिल्ली:TV की हाईस्ट पेड लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई(Rashmi-Desai) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘तंदूर’ का ट्रेलर आज,सोमवार 12जुलाई को रिलीज हो गया है।

तंदूर का ट्रेलर रिलीज होते (Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release)ही सोशल मीडिया पर छा गया है। रश्मि देसाई फैंस इस वेब सीरीज को देखने के लिए बेताब है। 

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी वेब सीरीज तंदूर का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है-ट्रू लव स्टोरी।

12 जुलाई को वेब सीरीज तंदूर का ऑफिशियली ट्रेलर रिलीज किया(Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release) गया। इसमें रश्मि देसाई मुख्य भूमिका में है।

तंदूर(Tandoor) का ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए है।

फिल्म तंदूर एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के जीवन पर आधारित वेबसीरीज है। जिसमें टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पीड़िता पलक शर्मा का रोल प्ले किया है।

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तंदूर’ प्यार, धोखा  और जुनून दिखाया गया है।

तंदूर के रिलीज वीडियो में दर्शक देख सकते है कि प्यार को लेकर पोजेसिवनेस की इंतहा क्या होती है। जिसे सबसे ज्यादा प्यार करने का दावा किया जाता है,उसे ही बेहरमी से तंदूर में मारकर जला दिया जाता है और फिर भी कहा जाता है कि प्यार आज भी है।

तंदूर के ट्रेलर में दिखाएं विजुअल और डायलॉग फैंस को बहुत रोमांचित कर रहे है।

तंदूर के ट्रेलर में क्या है?

उल्लू(ULLU) द्वारा रिलीज वेब सीरीज तंदूर के ट्रेलर(Tandoor trailer) को देखकर साफ पता चल जाता है कि कहानी राजनीतिक गलियारों से होती हुई प्यार के बदसूरत अंत को दिखाती है।

इस वेब सीरीज में रश्मि देसाई पलक के किरदार में नजर आती हैं। जिसकी शादी साहिल शर्मा से होती है,जोकि एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता है।

पहली नजर में यह सीरीज लव स्टोरी लगती हैं जोकि बाद में मर्डर में बदल जाती है। यह एक खौफनाक कत्ल की दास्तां है।

इस ट्रेलर में दिखाया जाता है कि तंदूर में एक लाश मिलती है जो बुरी तरह जल चुकी होती है। वहीं पलक का दोस्त पुलिस वालों को जानकारी देता है कि यह लाश किसी और की नहीं बल्कि पलक की है।

जिसकी पहचान वह अपनी दी गई अंगूठी से करता है। ट्रेलर के अंत में पुलिस असली मुजरिम यानी की पलक के पति को गिरफतार कर लेती है।

आप भी देखें रश्मि देसाई की अपकमिंग वेब-सीरीज तंदूर का ट्रेलर:

Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release

वेबसीरीज Tandoor 23 जुलाई को होगी स्ट्रीम 

गौरतलब है कि यह वेबसीरीज तंदूर 23 जुलाई को रिलीज होगी। तंदूर उल्लू प्रीमियम एप पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल तो ट्रेलर देखने के बाद रश्मि के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसमें रश्मि देसाई की खूबसूरती और अदाकारी देखते ही बन रही है।

 

Rashmi-Desai-web-series-Tandoor-Trailer-release

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button