breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन

Finally BB15 के घर से बेघर हुई शमिता शेट्टी..!

BiggBoss 15 के घर से शिल्पा शेट्टी की बहन अभिनेत्री शमिता शेट्टी की हो गई छुट्टी

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस15 (BiggBoss) की TRP दिन ब दिन कम होती जा रही है l

यहाँ तक की मेकर्स ने इस बार शो को जल्द बंद करने का फैसला भी ले लिया था l

अब मेकर्स आये दिन शो में तड़का डालने के लिए कुछ न कुछ धमाका कर रहे है l 

पिछले दिनों अफसाना खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया l वही शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड को मेडिकल इमरजेंसी के कारण बाहर किया गया l 

फिर कल सलमान खान ने कहा की राकेश बापट ने बिग बॉस के घर में नहीं आने का फैसला किया है l 

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

इस खबर के मिलते ही शमिता शेट्टी का रो रो कर बुरा हाल है l 

अब खबर यह आयरी है कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की सदस्य  को बिना एलिमिनेशन के ही मेकर्स ने घर से बाहर कर दिया है।

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

इसकी वजह मेडिकल इमरजेंसी बताई जा रही है। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा की तबियत अचानक से बिगड़ गई।

जिसके बाद एक्ट्रेस को मेकर्स ने घर से बाहर इलाज के लिए निकाला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरी निरीक्षण के बाद शमिता शेट्टी घर में फिर वापसी कर सकती हैं।

अब बॉय फ्रेंड को भी मेडिकल एमरजेंसी के तहत बाहर भेजा गया था l 

उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद मेकर्स ने राकेश बापट को अस्पताल में भर्ती करवाया था।

अब शमिता शेट्टी को भी मेडिकल ग्राउंड्स पर निर्माताओं ने घर से बाहर किया है। 

गौरलतब है कि

इस बार बिग बॉस 15 की TRP काफी कम है l

मेकर्स इसे बंद करने का फैसला भी ले सकते है या शायद इसे जल्द समय से पहले बंद कर दे l कारण दिखावटी और बोरिंग सदस्य l 

पर भाई जान सलमान खान के वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar) में इस बार कुछ अलग होने वाला है l 

कल यानी शनिवार के एपिसोड में आपने देखा की सलमान खान किस तरह से उमर और प्रतिक सहित जय की क्लास लगाते है l 

Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!

Anupama सीरियल में आने वाले है कई धमाकेदार Twist..? बा करेगी बड़ा धमाका..!

वही प्रोमो में आपने देखा होगा की आज का एपिसोड कीचड़ वाला होगा l 

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

पर इन सब के बीच हम आपके लिए लाये है एक्सक्लूसिव और कन्फर्म खबर

वो है कि इस बार कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा यानी की इस बार घर से बेघर कोई भी सदस्य नहीं होगा l 

Bigg Boss OTT:राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी को मॉर्निंग किस,वीडियो हुआ वायरल

वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एलिमिनेशन का भी दौर होगा पर इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा l 

इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों उमर रियाज, राजीव अदातिया, शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, जय भानुशाली,

प्रतीक सेहजपाल और नेहा भसीन में से किसी एक सदस्य की छुट्टी होने वाली थी ऐसा लग रहा था पर ऐसा होगा नहीं l 

Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free-Free-Free

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

अफसाना खान के जाने के बाद मेकर्स को यह डिसिशन लेना पड़ा l वही आज के एपिसोड में उमर और प्रतिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगीl 

आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार घर में फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan),

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और श्रावरी वाघ (Sharvari Wagh) नजर आने वाले हैं।

Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर

ये सितारे घर में आकर अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका और बंटी और बबली 2 का प्रमोशन करेंगे।

इन सितारों के साथ स्टेज पर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी खूब मस्ती करने वाले हैं।

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस 15 के घर से पहले ही 2 सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं।

कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

बीते हफ्ते राकेश बापट को मेकर्स ने पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया है।

जिसकी वजह से वो पहले ही घर से बाहर हो चुके हैं। उधर, अफसाना खान को मेकर्स ने रातोंरात घर से निकाला था।

अफसाना खान ने लड़ाई के दौरान खुद चाकू उठाकर मारने की कोशिश की थी।

जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के निर्माताओं ने घर से बाहर कर दिया है। ऐसे में संभव है इस हफ्ते कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य बेघर नहीं हो सकेगा। 

कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button