![Ajwain ke gharelu upay ajwain health tips,](/wp-content/uploads/2022/07/Ajwain-anti-bacterial-properties-curing-stomach-problems-cold-ajwain-benefits-in-hindi.webp)
Ajwain ke gharelu upay ajwain health tips
नयी दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों हमारी रसोई के खजाने में कई ऐसी औषधियां छुपी है जिनके बार में कई लोग अनजान है l
और जो लोग जानकार है वो इसका उपयोग नहीं के बराबर करते है l
आज हम आपको ऐसी ही एक रसोई की चीज के बारें में बताएँगे जो अनगिनत गुणों का भंडार है l
अजवाइन जी हाँ दोस्तों अजवाइन(Ajwain) न सिर्फ सब्जियों के स्वाद में चार चाँद लगाती है,
बल्कि यह एक ऐसी जड़ी बूटी है है जिससे कई बीमारीयों से छुटकारा मिल जाता है l
अपने एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण अजवाइन गैस बनने, पेट दर्द,
सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफों के इलाज के लिए हर घर में इस्तेमाल की जाने वाली एक कारगर जड़ी-बूटी है।
आइए जानते हैं इसके घरेलू उपायों के बारे में
पाचन प्रक्रिया को ठीक रखने के लिए अजवाइन और हरड़ को बराबर मात्रा में पीस लें।
हींग और सेंधा नमक स्वादानुसार मिलाकर चूर्ण बना कर किसी बोतल में भर लें। इस चूर्ण का एक चम्मच गर्म पानी के साथ लें।
10 ग्राम पुदीने का चूर्ण, 10 ग्राम अजवाइन और 10 ग्राम कपूर एक साफ बोतल में डालकर धूप में रखें।
Weight loss tips: इस स्मार्ट ट्रिक से सफेद चावल खाकर घटाएं अपना वजन
Weight loss tips: इस स्मार्ट ट्रिक से सफेद चावल खाकर घटाएं अपना वजन
तीनों चीजें गलकर पानी बन जाएंगी। इसकी 5-7 बूंदें बताशे के साथ खाने से मरोड़, पेट दर्द, जी मिचलाने जैसी समस्या में लाभ होगा।
कब्ज होने पर 10 ग्राम अजवायन, 10 ग्राम त्रिफला और 10 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें।
रोजाना इसमें से 3 से 5 ग्राम चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें, बहुत जल्द ही आराम होगा।
अपच होने पर एक कप पानी में एक चम्मच अजवाइन के बीज उबालें। थोड़ा ठंडा होने पर पिएं।
एक ग्राम अजवाइन में एक चुटकी नमक मिलाकर चबा-चबा कर खाने से पेट में बनी गैस से होने वाले पेट दर्द में आराम मिलता है।
तीन चम्मच अजवाइन के बीजों में नीबू का रस और थोड़ा सा काला नमक मिलाएं। इस मिश्रण को गुनगुने पानी के साथ दिन में दो बार खाएं।
Ajwain ke gharelu upay ajwain health tips
आधा लीटर पानी में एक-एक चम्मच अजवाइन और सौंफ के बीज डाल कर धीमी आंच पर पकाएं। ठंडा होने के बाद भोजन के बाद हर रोज पिएं।
एक कप छाछ के साथ एक चम्मच अजवाइन खाने से सर्दी-जुकाम के कारण बनने वाले कफ में राहत मिलती है।
एक चम्मच अजवाइन के दानों को हाथ से मसल कर बारीक कर लें और इसे थोड़े से गुड़ के साथ मिलाकर टॉफी की तरह चूसकर सेवन करें, लाभ होगा।
एक मुलायम कपड़े में थोड़ी सी अजवाइन डाल कर पोटली बना लें। इसे तवे पर गर्म कर चेस्ट की सिकाई करें, आराम मिलेगा।
कुछ भी खाते ही पेट में हो जाता है भारीपन? इन नुस्खों से तुरंत मिलेगी राहत
कुछ भी खाते ही पेट में हो जाता है भारीपन? इन नुस्खों से तुरंत मिलेगी राहत
एसिडिटी की समस्या होने पर एक गिलास गर्म पानी में एक-एक चम्मच जीरा और अजवायन मिलाकर उबालें। थोड़ा ठंडा होने पर पिएं।
गर्म पानी के साथ सोंठ, अजवाइन और काला नमक मिलाकर खाने से आराम मिलता है। अजवाइन और काले नमक को छाछ के साथ मिलाकर सेवन करें, लाभ होगा।
एक कप पानी में एक चम्मच पिसी अजवाइन और थोड़ा सा नमक उबालें। पानी गुनगुना रह जाए तो उसे मुंह में लेकर कुछ देर रोकें और फिर कुल्ला कर फेंक दें।
Ajwain ke gharelu upay ajwain health tips
ऐसा दिन में तीन बार करें। अजवाइन भून कर पीस लें। इस तैयार चूर्ण से मंजन करने पर मसूढ़ों की बीमारियों में आराम मिलता है।
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बेहतर लाभ के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।