breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेहेल्थ
Trending

Viral-fever-treatment-खतरनाक है ये वायरल फीवर,जानें बचाव के उपाय

लेकिन वर्तमान का वायरल फीवर केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले(viral-fever-in-kids)रहा है और हालात जानलेवा होते जा रहे है। 

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids

नई दिल्ली:आजकल वायरल फीवर(viral-fever)बहुत तेजी से फैल रहा है।मॉनसून के चलते इसके मामलों में इजाफा हुआ है।

लेकिन वर्तमान का वायरल फीवर केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले(viral-fever-in-kids)रहा है और हालात जानलेवा होते जा रहे है। 

immunity booster food-fruits-बरसात के दिनों में इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करेंगे ये 6 फल

दरअसल,वायरल फीवर(viral fever)के कारण हमारा इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है,इसलिए इंफेक्शन बहुत तीव्र गति से आगे फैलता चला जाता है।

मौजदूा समय में डेंगू(Dengue)के कई मामले उत्तर प्रदेश,बिहार और अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहे है।

यूपी के फिरोजाबाद में तो डेंगू जानलेवा रूप ने कई बच्चों की जान ले ली है। बिहार और हरियाणा सहित अब देश के कई राज्यों में तेजी से यह वायरल फीवर फैल रहा है।

लंबे समय तक बुखार(Fever)रहने से न केवल शरीर बेहद कमजोर हो जाता है बल्कि शरीर की मांस-पेशियों में दर्द,ठंड लगना,डिप्रेशन सरीखे लक्षण भी दिखने लगते है और अन्य बीमारियां भी घेर लेती है।

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids

अगर यह 6 लक्षण है तो बिना पता लगे आपको हो सकता है कोरोना

मॉनसून(Monsoon)देश में दस्तक दे चुका है। गुजरात,महाराष्ट्र और दिल्ली में रात-दिन की बारिश ने आम जीवन त्रस्त कर रखा है।

ऊपर से उत्तर प्रदेश,बिहार और अब हरियाणा में भी वायरल फीवर बच्चों में तेजी से फैल रहा(viral-fever-in-kids)है।

अभी तक डॉक्टर ठीक से पता नहीं लगा सकें है कि आजकल तेजी से फैल रहा वायरल फीवर सिर्फ मौसमी है या यह कोई और रहस्यमयी बुखार है,चूंकि इसके चलते बच्चों और बड़ो की भी काफी तादाद में मौत हो रही है।

अभी ताजा मामला हरियाणा का आया है। यहां पलवल के चिल्ली गांव में रहस्यमयी बुखार के कारण बीते 10 दिनों में तकरीबन 8 बच्चों की जीवनलीला समाप्त हो गई। हालांकि वर्तमान में फैले बुखार को डेंगू ही बताया जा रहा है।

इसलिए जरुरी है कि आप समय रहते अपना और अपने बच्चे के वायरल फीवर का शुरुआत में ही प्राथमिक उपचार(viral fever treatment)

bay leaf है लाभकारी,इसकी चाय है सेहत के लिए गुणकारी, जानें फायदे

घरेलू नुस्खों(home-remedies-for-viral-fever)के रूप में करें और जब स्थिति फिर भी काबू में न लगे तो चिकित्सक के पास जरुर जाए।

viral-fever-in-kids-home-remedies-for-viral-fever-viral-fever-treatment-symptoms

वायरल फीवर के बच्चों में लक्षण-viral fever symptoms in kids

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids:

गले में दर्द

खांसी

सिर दर्द

थकान

जोड़ो में दर्द के साथ दस्त और उल्टी होना

आंखों का लाल हो जाना या कंजेक्टिवाइटिस

माथे का तीव्र गर्म होना।

वायरल फीवर बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी बहुत तेजी से फैलता है।

सौंफ और दूध के फायदे कर देंगे आपको हैरान,पीकर आएंगी शरीर में नई जान

 

क्या है वायरल फीवर का कारण-viral fever reason-cause

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids:

यूं तो हर साल मॉनसून के साथ ही डेंगू और वायरल फीवर की दस्तक होती ही है। मौसम में बार-बार जो उतार-चढ़ाव होता है,

कभी गर्मी तो कभी एकदम से सर्दी के कारण मनुष्य की रोग-प्रतिरोधक क्षमता(Immunity) पर गहरा असर पड़ता है। नतीजा शरीर कमजोर हो जाता है और संक्रमण को पकड़ लेता है।

हालांकि वायरल फीवर कम से कम पांच दिन(viral-fever-duration-in-child)तक तो रहता ही है,लेकिन गंभीर स्थिति में यह समय सीमा बढ़ भी सकती है।

यूं तो ऊपर बताएं गए लक्षण वायरल फीवर के आम लक्षण है लेकिन अगर आप लापरवाही बरतेंगे या ध्यान नहीं देंगे तो स्थिति जानलेवा होने में देर नहीं लगाएंगी।

इसलिए आज हम आपको उन घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिनसे आप घर बैठे जल्द से जल्द अपने बच्चे के वायरल फीवर को कम कर सकते है:

क्या आपके मुंह से आती है बदबू? रसोई में रखी इस चीज के सेवन से पाएं खुशबू

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids:

वायरल फीवर ठीक करने या बचाव के लिए घरेलू उपाय

home remedies for viral fever

1-आप हल्दी और सौंठ के पाउडर के सेवन से वायरल फीवर से राहत पा सकते है। इसके लिए आप अदरक लें।

इसमें एंटी आक्सिडेंट गुण होते हैं, जो बुखार को ठीक करने में मदद करता हैं।

साथ ही इसमें एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटी चम्मच हल्दी का चूर्ण और एक चम्मच सौंठ यानी अदरक के पाउडर को एक कप पानी और हल्की सी चीनी डालकर गर्म कर लें।

अब उबलते-उबलते आधा हो जाने के बाद इस पानी को ठंडा करके पिएं। इससे वायरल फीवर से आराम मिलता है।

 

 

2-तुलसी का सेवन भी वायरल फीवर में रामबाण उपाय है। आपको बता दें कि तुलसी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो बॉडी के अंदर वायरस को खत्म करने में मदद करता है।

इसके लिए एक चम्मच लौंग के चूर्ण और दस से पंद्रह तुलसी के ताजे पत्तों को एक लीटर पानी में डालकर इतना उबालें कि ये आधा हो जाये। इसके बाद इसे छानकर ठंडा कर के पियें।

 

 

3-धनिया सेहत के लिए धन से कम नहीं है। वायरल के बुखार में आराम के लिए आप धनिये की चाय का सेवन करें, ये बहुत ही असरदार औषधि का काम करती है।

 

 

4-इसके साथ ही आप मेथी के दानों को एक कप में भरकर रात भरकर के लिए भिगोकर छोड़ दें। सुबह छानकर थोड़ा-थोड़ा करके पियें।

 

 

5-वहीं, वायरल फीवर से आराम पाने के लिए आप नींबू का रस और शहद का सेवन कर सकते हैं।

इन सभी घरलू नुस्खों से आप वायरल फीवर में बहुत हद तक राहत पा सकते है।

viral-fever-in-kids-home-remedies-for-viral-fever-viral-fever-treatment-symptoms

 

 

नोट- यह जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है। यह किसी भी योग्य चिकित्सा का विकल्प नहीं हो सकती। इन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर ही आजमाएं लेकिन सही और सटीक इलाज के लिए डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। समयधारा इनकी सटीकता प्रामाणित नहीं करता।

 

 

viral-fever-treatment-symptoms-home-remedies-for-viral-fever-in-kids

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button