breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

Corona Updates : कई जगह ऑक्सीजन गुल, सियासत भी हो रही है फुल, AIIMS में 384 डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

देश भर में कोरोना को लेकर सियासत जोरों पर है, तमाम विपक्षी पार्टियाँ सत्ताधारी बीजेपी पर जोरदार हमला कर रही है.

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

नई  दिल्ली (समयधारा): देश भर में कई जगह ऑक्सीजन गुल हो गयी है l  वही इसे लेकर सियासत भी हो रही है l 

पटना के AIIMS में कोरोना का विष्फोट हुआ है l 384 डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायें गए है l 

अचानक देश भर में ऑक्सीजन की कमी हो गयी है l ऑक्सीजन को लेकर कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है l 

महाराष्ट्र के नाशिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे ऑक्सीजन की कमी की वजह से 22 लोगों की मौत हो गयीl

वही ऑक्सीजन को लेकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि,

ऑक्सीजन को लेकर सरकार ने पहले से ही कोई कदम क्यों नहीं उठायें l बीजेपी राजनीति में मशगुल है और लोग मर रहे है l

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

बता दें कि देशभर में 21 अप्रैल 2021 को आए कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं l

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं,

वहीं देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया है l  देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है l

अब बात करते है ऑक्सीजन की अप्रैल, 2020 और जनवरी, 2021 के बीच भारत ने 9,000 मीट्रिक टन से ज़्यादा ऑक्सीजन का निर्यात किया है l 

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

वित्तवर्ष 2020 के दौरान देश से सिर्फ 4,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया गया था, लेकिन उसके बाद से यह बिना किसी स्पष्ट वजह के दोगुना हो चुका है l 

जनवरी, 2020 के मुकाबले, जब भारत से 352 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया गया था l 

जनवरी, 2021 में ऑक्सीजन के निर्यात में 734 प्रतिशत की जब्रदस्त बढ़ोतरी हुई है l 

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

दिसंबर, 2020 में देश ने 2,193 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया था,

जो दिसंबर, 2019 में किए गए 538 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के निर्यात की तुलना में 308 फीसदी ज़्यादा है l 

फरवरी और मार्च, 2021 के निर्यात आंकड़े फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं l

इससे पहले,  

राजधानी दिल्ली देश के साथ-साथ  कोरोना शहर की राजधानी बन गयी है l पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस आये है l

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने कोरोना को लेकर आपसे कभी झूठ नहीं कहा l 

हमने हमेशा से आपके सामने सही आंकड़े रखे l हमने कभी भी आपसे कुछ छुपाया नहीं l

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

आज दिल्ली में विकट परिस्थिति है l दिल्ली में संक्रमण दर काफी बढ़ गयी है l दिल्ली में 100 से कम ICU बेड बचे है l ऑक्सीजन की कमी है l

दिल्ली में इस समय कोरोना संकट गहराया है l हमने उपराज्यपाल के साथ मीटिंग की l

फिर हमने फैसला लिया है कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से 6 दिन तक यानि 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है l  

BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

इससे पहले, 

अब वीकेंड लॉकडाउन के बाद आज मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ मीटिंग कर कोरोना की बढ़ते प्रकोप के बारें में चिंता प्रकट की l 

इस मीटिंग में कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है l  

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते पहले बार दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार चांदनी चौक अगले 6 दिन तक बंद रहेगा l 

चांदनी चौक के व्यापारियों ने स्वतः ही इसकी घोषणा की l दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है l 

इस बीच व्यापारियों के बाद अब दिल्ली के नागरिकों ने पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है l 

RWA के संगठन URD ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की मांग की है l BREAKING NEWS: Oxygen deficiency across the country 384 doctor-health workers at AIIMS Corona positive

उप राज्यपाल को लिखे खत में कहा गया है, ‘दिल्ली की हालात भयावह होती जा रही है l 

दिल्ली के सभी बडे व्यापारी संगठन आर्थिक नुकसान को सहने को तैयार हैं और खुद से चाहते हैं कि इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए अगले 14 दिन लॉकडाउन करा जाए l 

 ‘हमारा आरडब्ल्यूए संगठन जो दिल्ली की करीब 1800 आरडब्ल्यूए का सीधा जुड़ा हुआ है l 

व्यापारी वर्ग की इस मांग का पूरा समर्थन करता है और आपसे यह अनुरोध करता है कि अगले 14 दिन के लिए आप दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किया जाएं l 

पैसा तो हम सब फिर मेहनत कर कमा लेंगे मगर जो जान इस वक्त अपनों की जा रही है, 

और जो अस्पताल के खर्चे लोग उठाने मे आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे और मानसिक पीड़ा झेल रहे है कम से कम उससे तो कुछ राहत मिल सकेगी l ‘

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button