breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

कोरोना बड़ी खबर : भारत में कोरोना ने पार किया 1000 का आकड़ा, मौत-26

भारत में अब तक कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 1029 तक पहुँच गयी है, इस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 26 तक पहुँच गयी है

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26
नई दिल्ली/अमेरिका/इटली : भारत में भी कोरोना से पीड़ितों की संख्या कम नहीं हो रही है l अब तो यह आकड़ा 1000 को भी पार कर गया है l
भारत में अब तक कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 1029 तक पहुँच गयी है l इस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 26 तक पहुँच गयी है l 
इस दौरान दिल्ली-नोएडा, मुंबई, महाराष्ट्र,केरल में कई केस सामने आये l 
गौरतलब है की पिछले दिनों भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 852/979 हो गई है और 20 लोग मर चुके है।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने केवल 19 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 67 ठीक हुए है।

पिछले 24 घंटे में देश में 75 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26

सिर्फ अमेरिका (US) और यूरोप में ही कोरोना कहर नहीं बरपा रहा बल्कि भारत में भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

विश्वभर में कोरोना का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
चीन का यह वायरस चीन से निकलकर अब पूरे वर्ल्ड में अपने पाँव पसार चूका है l
क्या यूरोप तो क्या अमेरिका सभी इसके आगे लाचार नजर आ रहे है l
विश्व भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 लाख को पार कर गयी है l
वही इससे मरने वालों की संख्या 30,000 को भी पार कर गयी है l
इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि अभी तक इसके इलाज की कोई दवा ईजाद नहीं हुई है l
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..? 
इटली  में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 10,000 पार कर गया है।
यानी यहां पर 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इटली नंबर एक पर पहुंचा गया है।
corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से,
देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई।
इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की एक  टैली के अनुसार,
संयुक्त राज्य अमेरिका में नए कोरोनोवायरस से मौतें शनिवार को 2,000 से अधिक हो गईं, जो केवल तीन दिनों में दोगुनी हो गईं।
शनिवार की देर रात होने वाली मौतों की संख्या 2,010 हो गयी l इनमे से एक चौथाई मौते अकेले न्यूयॉर्क शहर में हुई है l 
corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26
जॉन्स हॉपकिन्स टैली के अनुसार संयुक्त राज्य में कोरोना के मामलें 121,000 से ऊपर पहुँच गए है l 
सरकार कोरोना से बचने के लिए अप्रैल मध्य तक अपने नियंत्रण के उपायों का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 7 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं।
मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सही आंकड़ा का पता कर पाना मुश्किल है।
Corriere della Sera newspaper के मुताबिक,
इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे (Giuseppe Conte) इटली में लॉकडाउन की समय सीमा 3 अप्रैल को बढ़ाकर,
दो हफ्ते तक करने के लिए तैयार हैं। न्यूज पेपर का कहना है कि कुछ कंपनियों के साथ कुछ अपवादों पर बातचीत चल रही है।
न्यूज पेपर में आगे लिखा गया है कि सामान्य स्थित में वापसी धीरे-धीरे होगी।
corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26
शिक्षा मंत्री लूसिया अज़ोलिना (Lucia Azzolina) ने पहले ही कहा है कि अगले महीने के शुरुआत में स्कूल नहीं खुलेंगे।
लोम्बार्डी, मिलान के आसपास का क्षेत्र है, जहां इटली में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है।
लोम्बार्डी के हेल्थ ऑफिसर्स के मुताबिक, शनिवार को 542 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,117 नए मामले सामने आए हैं। 
बता दें कि इटली कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है।
इसने चीन को भी पछाड़ दिया है। सरकार 28 बिलियन डॉलर का दूसरा आर्थिक पैकेज देने की तैयारी कर रही है।
इटली के अलावा अमेरिका, फ्रांस, स्पेन आदि जैसे देश कोरोना के संक्रमण से अधिक जूझ रहे हैं
अमेरिका में अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
वहीं, फ्रांस में भी शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गई ,
जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया। 
corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26
इस तरह से बचें कोरोना से : 

Coronavirus symptoms and safety tips- स्वास्थ्य वो बीमा (health insurance) है जो ताउम्र आपके साथ रहता है। आपकी सेहत को प्रभावित करने अब कोरोनावायरस (Coronavirus) दस्तक दे चुका है। कोरोनावायरस पहले ही विश्व में महामारी का रूप ले चुका है और अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है।

पूरे भारत वर्ष में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अभी तक 6 मामले सामने आ चुके है, जिसमें दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना भी अब शामिल हो चुका है।

कोरोनावायरस दक्षिण कोरिया, अमेरिका, भारत समेत 60 से ज्यादा देशों में संक्रमण के रूप में फैल चुका है। फिलहाल कोरोनावायरस से बचाव की कोई दवाई नहीं है। इसलिए कोरोनावायरस को रोकने का सबसे उत्तम उपाय है बचाव।

जी हां, बचाव और थोड़ी सी सावधानी की बदौलत ही आप कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से बच सकते है।

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26

किसी भी बीमारी के बचाव के लिए जरूरी है कि आपको उसके लक्षण पता हो। इसलिए आज हम आपको  पहले कोरोनावायरस के लक्षण बताने जा रहे है।

 

ये है कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण:

Coronavirus symptoms

नाक बहना

सिरदर्द

खांसी

गले में ख़राश

बुखार

अस्वस्थता का अहसास होना

निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना

थकान महसूस करना

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने कोरोनावायरस से बचने या सुरक्षित रहने के कुछ उपाय बताए है ताकि इसके संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें।

चलिए बताते है कोरोनावायरस से बचने के क्या है उपाय:

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26

Coronavirussebachnekeupay_optimized

1.सबसे पहले प्रभावित इलाकों या लोगों के संपर्क में जाने से बचें। इसके लिए हाथ बार-बार साबुन से धोएं या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद हाथ जरूर धोएं।

2.मास्क पहनें।

3.जिन लोगों को सांसों की परेशानी से संक्रमित मरीजों के नजदीक जाने से बचें।

4.पालतू या फिर जंगली जानवरों से दूर रहें और अधपका या कच्चा मांस न खाये।

5.छींकते समय नाक पर कपड़ा या टिशू रखें। साथ या सामने खड़े व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।

6.अपने  घर, शरीर और कपड़ो की नियमित साफ-सफाई रखें और बीमार पड़ने पर घर में ही रहे।

7.स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमण से ग्रस्त न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।

8.गाउन, मास्क, दस्तानों के इस्तेमाल के अलावा अस्तपाल में संक्रमित मरीज़ों की गतिविधि पर नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) को ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।

इसका कारण यह भी है कि परिवार में अगर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो उसकी देखभाल करने वाले दूसरे सदस्य को भी कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा बन जाता है।

भारत में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है।

दस से बीस दिनों के भीतर ही यह वायरस 40 से 550 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जो वायरस अब तक चीन तक ही सीमित था वो अब 5-6 देशों तक भी पहुंच चुका है।

हां, भारत ने एक ट्रैवल अडवाइज़री जारी की है। चीन और ईरान के लिए जारी सभी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।

सरकार ने इटली, कोरिया और सिंगापुर जाने को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार हालात को देखते हुए अन्य देशों को लेकर भी ऐसे क़दम उठा सकती है।

corona-latest-updates-corona-patient-cross-1000-mark-in-india-death-toll-26 
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button