Trending

पैर पसार रहा है डेल्टा प्लस वेरियंट,देश में 40 से ज़्यादा केस,महाराष्ट्र सबसे ऊपर

देश में डेल्टा प्लस वेरियंट तीसरी लहर(Corona Third Wave) ला सकता है....

Coronavirus-Delta-Plus-variant-spreading-in-India

नई दिल्ली:भारत में कोरोनावायरस का डेल्टा प्लस वेरियंट(Coronavirus-Delta-Plus-variant) तबाही मचा सकता है।

दूसरी लहर में देश को ऑक्सीजन की किल्लत तक पहुंचाने में डेल्टा वेरियंट ने अहम भूमिका निभाई थी

और अब इस वायरस के म्यूटेंट रूप डेल्टा प्लस वेरियंट(Delta Plus Variant)को लेकर एक्सपर्ट्स सहित सरकार भी चिंतित(Coronavirus-Delta-Plus-variant-spreading-in-India) है।

देश में डेल्टा प्लस वेरियंट तीसरी लहर(Corona Third Wave) ला सकता हैअभी तक डेल्टा प्लस वेरियंट के देश में 40से अधिक मामले दर्ज हो चुके(Coronavirus Delta Plus variant spreading-records-more-than-40-cases-in-india)है।

इन केसेज में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है।

जहां तक मेडिकल जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्टा प्लस ‘वेरियंट ऑफ कंसर्न’ है।

अभी फिलहाल, डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले सिर्फ तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ही नही हैं।

बल्कि ये दूसरे राज्यों में भी पाए जा रहे हैं, लेकिन वे बिखरे हुए तरीके से पाए जा रहे हैं।

अभी तक महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में 6, केरल में 3, पंजाब में 1, तमिलनाडु में 3 और आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 1-1 मरीज मिले हैं।

गौरतलब है कि अभी मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस नए वेरियंट की जानकारी दी थी.

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरियंट अभी 9 देशों में है- यूके, यूएस, जापान, रशिया, भारत, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, नेपाल और चीन।

उन्‍होंने कहा कि राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि कैसे डेल्टा प्लस वेरियंट को डील करना है। हम नहीं चाहते हैं कि डेल्टा प्लस वेरियंट आगे बढ़े।

विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्‍टा प्‍लस वेरियंट देश में कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

नीति आयोग(niti aayog) के सदस्‍य वीके पॉल ने बताया कि ‘कोरोना की नई लहर इसलिए आती है क्योंकि वायरस घूम रहा है। ऐसे में अगर वायरस रूप बदल देता है तो दिक्‍कत हो जाती है।

इस बारे में भविष्यवाणी करना मुश्किल है। हम वैक्सीन के जरिए ससेप्टिबिलिटी को बदल सकते हैं। अगर हम वायरस को मौका नही देते हैं तो दिक्क्क्त नही होगी।

कई देशों में चार वेव तक आयी है। कोरोना वेब को लेकर कही रूल नहीं है, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।’

Coronavirus-Delta-Plus-variant-spreading-in-India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button