breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबीमारियां व इलाजराजनीतिहेल्थ
Trending

जानें कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली-दूसरी डोज लेने के बाद कितने लोग हुए संक्रमित?

भले ही देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है लेकिन तेजी से ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले भी बढ़े है....

COVAXIN-COVISHIELD-after-vaccination-corona-infected-people-data 

नई दिल्ली:भारत में इस समय COVID-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में चल रहा है। आम जनता कोवैक्सीन और कोविशील्ड(COVAXIN-COVISHIELD)दोनों के टीके लगवा रही है,

लेकिन सभी के मन में चाह है कि वे जानें आखिर वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाने के बाद भी कितने फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) हो रहे है।

चूंकि भले ही देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है लेकिन तेजी से ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले भी बढ़े है।

covid-19 vaccination in India-min

दूसरे शब्दों में कहें,तो COVID-19 vaccine लगवाने के बाद भी संक्रमण के केस मिल रहे है।

इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोवैक्सीन(COVAXIN) और कोविशील्ड(COVISHIELD)की पहली-दूसरी डोज लेने के बाद कितने प्रतिशत लोग संक्रमित हुए इसके लिए ताजा आंकड़ा जारी किए है।

COVAXIN-COVISHIELD-after-vaccination-corona-infected-people-data 

अभी फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दे रखी है- कोवैक्सीन जोकि भारत बायोटेक की है और कोविशील्ड जोकि सीरम इंस्टीट्यूट की है।

कोवैक्सीन लगवाने के बाद  कितने प्रतिशत लोग हुए कोरोना संक्रमित

जहां तक ताजा जारी आंकडों की बात है, तो उनके अनुसार, कोवैक्सीन लगवाने के बाद टोटल 23,940 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
यह कुल वैक्सीनेशन का 0.13% है। अर्थात कोवैक्सीन जितने भी लोगों को लगी है, उनमें से 0.13 फीसदी लोग वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हुए हैं।
दूसरी ओर, अलग-अलग डोज़ के बीच की संक्रमण दर देखें तो कोवैक्सीन की पहली डोज के बाद 18,427 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं, वहीं दूसरी डोज़ के बाद 5,513 लोग संक्रमित हुए हैं।
कोविशील्ड लगवाने के बाद कितने प्रतिशत लोग हुए कोरोना संक्रमित
COVAXIN-COVISHIELD-after-vaccination-corona-infected-people-data 

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड लगवाने वाले कुल लोगों मे से 1,19,172 लोगों में कोरोना का संक्रमण दोबारा हुआ है, जोकि कुल कोविशील्ड वैक्सीनेशन का 0.07% है।

इस वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाने के बाद कुल 84,198 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं दूसरी डोज़ के बाद 34,974 लोगों को कोविड का संक्रमण वैक्सीन लगवाने के बावजूद हुआ है।

 

केंद्र ने जारी किए थे 21 अप्रैल के आंकड़े

COVAXIN-COVISHIELD-after-vaccination-corona-infected-people-data 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ब्रेकथ्रू इंफेक्शन पर 21 अप्रैल को भी आंकड़े साझा किए थे।

उस समय कहा गया था कि उस तारीख तक कोवैक्सीन को 1.1 करोड़ लोगों ने लिया है, जिसमें पहली डोज लेने के बाद 4,208 और दूसरी डोज लेने के बाद 695 लोग पॉजिटिव हुए हैं।

वहीं, कोविशील्ड 11.6 करोड़ लोगों को दी गई है. यह वैक्सीन लगवाने वालों में पहली डोज के बाद 17,145 लोग और दूसरी डोज के बाद 5,014 लोग पॉजिटिव हुए हैं।

 

COVAXIN-COVISHIELD-after-vaccination-corona-infected-people-data 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button