breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

COVID 19 : एक दिन में सबसे ज्यादा 7,466 केस के साथ भारत में कुल 165799

पिछले 24 घंटे में 175 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4706, करीब 71,106 मरीज ठीक, महाराष्ट्र-59546, तमिलनाडू-19372, दिल्ली-16281, गुजरात-15562, राजस्थान-8067, मध्य प्रदेश-7453, और उत्तरप्रदेश-7170

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

नई दिल्ली (समयधारा) ; इस समय कातिल कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l 

कोरोना के केस कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है l  

इस समय देश की  राजधानी दिल्ली सभी और कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है l 

एक बार फिर गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया गया है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 7,466 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,65,799 हो गयी है l  इसमें से 89,987 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 175 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4706

हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में 3414 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 71,106 मरीज ठीक हो चुके हैl

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 
राज्यों में महाराष्ट्र-59546 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

इसके पीछे तमिलनाडू-19372, दिल्ली-16281, गुजरात-15562, राजस्थान-8067, मध्य प्रदेश-7453, और उत्तरप्रदेश-7170 सहित कई राज्य आते है l  
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 
कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799
  1. महाराष्ट्र – 59,546 मौतें – 1982
  2. तमिलनाडू – 19,372 मौतें – 145
  3. दिल्ली – 16,281, मौतें – 316
  4. गुजरात – 15,562 मौतें – 960
  5. राजस्थान – 8,067 मौतें – 180
  6. मध्य प्रदेश – 7,453मौतें – 321
  7. उत्तर प्रदेश – 7,170 मौतें – 197
  8. वेस्ट बंगाल – 4,536 मौतें – 295
  9. बिहार – 3,296 मौतें – 15
  10. आंध्रप्रदेश – 3,251 मौतें – 59
  11. कर्नाटक – 2,533 मौतें – 47
  12. तेलंगाना – 2,256 मौतें – 67
  13. पंजाब – 2,158 मौतें – 40
  14. जम्मू कश्मीर – 2,036 मौतें – 27
  15. ओडिशा – 1,660 मौतें – 7
  16. हरियाणा – 1,504 मौतें – 19
  17. केरल – 1,088 मौतें – 7
  18. असम – 856, मौतें – 4
  19. झारखंड – 469, मौतें – 4
  20. उत्तराखंड – 500, मौतें – 3
  21. छतीसगढ़ – 399, मौतें – 0
  22. चंडीगढ़ – 288 मौतें – 3
  23. त्रिपुरा – 242, मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  24. हिमाचल प्रदेश – 276, मौतें – 5
  25. लद्दाख – 73, मौतें – 0
  26. गोवा – 69 मौत – 0
  27. मणिपुर – 55, मौत – 0
  28. पांडेचेरी – 51, मौत – 1
  29. अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
  30. मेघालय – 21, मौते – 1
  31. नागालेंड -18 मौतें – 0 
  32. दादर नगर हवेली – 2, मौत – 0 
  33. अरुणाचल प्रदेश – 3,मौत – 0
  34. मिजोरम – 1, मौत – 0 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
COVID 19 : एक दिन में सबसे ज्यादा 7,466 केस के साथ भारत में कुल 165799

15 मई से COVID-19 के नए मरीजों की संख्या 67,397 हो गयी है l      

  • 15 मई – 3,967 नए केस
  • 16 मई – 3,970 नए केस
  • 17 मई – 4,987 नए केस
  • 18 मई – 5,242 नए केस 
  • 19 मई – 4,970 नए केस 
  • 20 मई – 5,611 नए केस   
  • 21 मई – 5,609 नए केस 
  • 22 मई – 6,088 नए केस
  • 23 मई – 6654 नए केस
  • 24 मई – 6767 नए केस 
  • 25 मई – 6977 नए केस 
  • 26 मई – 6535 नए केस
  • 27 मई – 6,387 नए केस
  • 28 मई – 6,566 नए केस 

वही मई महीने के पहले 10 दिनों में 1 मई-1993, 2 मई-2,293, 3 मई-2644,4 मई – 2,573, 5 मई-3875, 6 मई-2680, 7 मई-3561, 8 मई – 3390, 9 मई-3320,10 मई – 3277, 11 मई – 4308, 12 मई – 3607, 13 मई – 3525, 14 मई – 3,722 नए केस दर्ज किये गए l 

देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु व राजधानी दिल्ली में हालात काफी ख़राब है l 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

BMC की नई रणनीति कोरोना से दो-दो हाथ करने को मुंबईकर है तैयार 

महाराष्ट्र में इस समय कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है l दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है l

मुंबई में तो जैसे यह एक तूफ़ान बनकर अपना तांडव मचा रहा है l इस समय मुंबई में कोरोना के केस 27000 से ज्यादा हो चुके है l

मुंबई के कई इलाकों में कोरोना अपना जाल फैलाता जा रहा है l धारावी, कुर्ला जैसे कई इलाकें इसकी चपेट में बुरी तरह आये है l 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l कोरोना संक्रमित मरीजों में भारत विश्व के टॉप 10 में पहुंच गया है l 

महाराष्ट्र में हालात काफी चिंताजनक है l अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुँच गयी है l 

इस बीच देश भर में कोरोना राहत जारी है l आज देश भर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच डोमेस्टिक एयर सेवा शुरू हो गयी l

पहली फ्लाइट दिल्ली से पुणे के लिए शुरू हुई l  

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 165799

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button