breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2024बिजनेसराज्यों की खबरें
Trending

Exclusive : चुनाव से पहले DA-LPG-AI-MSP-Digital Payment को लेकर सरकार देगी आज बड़ी राहत..! जाने सब कुछ

कैबिनेट आज 10000 करोड़ के AI मिशन को मंजूरी मिल सकती है l वही जूट की MSP में 285/Qntl की बढ़ोतरी हो सकती है, वही डिजिटल पेमेंट को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है, वही एलपीजी की सब्सिडी में भी एक साल की और बढ़ोतरी हो सकती है.

Exclusive Breaking Central Government Announce Loksabha Chunavi Gift Today Hike DA LPG-Subsidy MSP Bhim-UPI-Digital-payment 

नई दिल्‍ली:केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार ने चुनावी गिफ्ट देने का निर्णय लिया है।

एक्सक्लूसिव (#Exclusive) लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार 5 बेहद ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली हैl 

  • केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्तें में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है!
  • 10000 करोड़ के AI मिशन को मंजूरी मिल सकती है l
  • जूट की MSP में 285/Qntl की बढ़ोतरी हो सकती है l  
  • डिजिटल पेमेंट को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है l 
  • एलपीजी की सब्सिडी में भी एक साल की और बढ़ोतरी हो सकती है l

कैबिनेट की बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर चुनावी सौगात मिलेगी उनके महंगाई भत्ते में फिर से 4 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है l 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे पत्रकार को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार,लोगों का फूटा गुस्सा

यह जो अब तक 46 फीसदी है उसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने जा रही है l और यह इसी साल यानी 2024 से शुरू हो जाएगा l 

कैबिनेट की बैठक में आज 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार फीसदी वृद्धि किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी l 

DA Hike:सरकारी कर्मचारियों,पेंशनभोगियों को ईद-नवरात्रि गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

DA Hike:सरकारी कर्मचारियों,पेंशनभोगियों को ईद-नवरात्रि गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent)है।

इससे अब सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) मिलेगा।

सरकार ने आज एलान करेगी कि अब केंद्रीय कर्मियों (Central Employees) और पेंशनधारकों (Pensioners) के महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है।

सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने कर्मचारियों को खुश करते हुए महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया,

Exclusive Breaking Central Government Announce Loksabha Chunavi Gift Today Hike DA LPG-Subsidy MSP Bhim-UPI-Digital-payment 

जिसका सीधा फायदा अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को (DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees) मिलेगा।

जबकि इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! महंगाई भत्ता 3% बढ़ा,जानें कितना बढे़गा वेतन

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का तोहफा दे दिया है।

इसके साथ ही अब देशभर के सभी केंद्रीय वेतनभोगियों को उनकी तनख्वाह में DA के तौर पर चार फीसदी ज़्यादा रकम(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees) मिलेगी।

नियमानुसार, DA, यानी महंगाई भत्ते में घोषित की गई यह वृद्धि 1 अप्रैल, 2024 से लागू हो जायेगी l 

DA वृद्धि(DA Hike) का यह फैसला कैबिनेट ने मंज़ूर कर लिया है। इसकी घोषणा आज किसी भी समय हो सकती है l 

यानि अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 50 फीसदी का डीए मिलेगा।

अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला कुल डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

Thursday Thoughts:जिन्दगी से हमेशा प्यार करो क्योंकि जिन्दगी बहुत हसीन है…

महंगाई के बीच डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को बड़ी राहत(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)मिलेगी।

डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी। राज्य सरकारों के भी इसके पालन करने की संभावना है।

महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (DR) पेंशनभोगियों के लिए है। डीए वेतन का एक हिस्सा है जिसकी गणना मूल वेतन के एक विशिष्ट प्रतिशत के रूप में की जाती है जिसे बाद में मूल वेतन में जोड़ा जाता है।

सरकार द्वारा आम तौर पर साल में दो बार डीए को संशोधित किया जाता है – जनवरी और जुलाई।

Exclusive Breaking Central Government Announce Loksabha Chunavi Gift Today Hike DA LPG-Subsidy MSP Bhim-UPI-Digital-payment 

Wednesday Thoughts – पिता कभी नहीं कहते मेरे पास पैसे नहीं है, माँ कभी नहीं…

DA 4 फीसदी वृद्धि का किसे कितना फायदा जानें यहां

 

DA में यह बढ़ोतरी 4 फीसदी हुई है, तो आइए देखते हैं,  वेतन पाने वाले सभी लोगों को कितना मासिक और वार्षिक लाभ (DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees) होगा।

अब जिन सरकारी कर्मियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें DA में हर माह 720 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका वार्षिक लाभ 8,640 रुपये होगा।

जिन कर्मियों का मूल वेतन 20,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 800 रुपये और हर साल 9,600 रुपये का फायदा होगा। मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह और 12,000 रुपये वार्षिक हो जाएगी।

यदि आपकी बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो यही लाभ हर माह 1,200 रुपये और सालाना 14,400 रुपये हो जाएगा।

अंबानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में भावुक हुए अनंत अंबानी, सितारों का जलवा, जुकरबर्ग-अदाणी-बिल गेट्स सहित VIP सेलिब्रिटीज का जमावाडा

मूल वेतन 40,000 रुपये होने की स्थिति में DA का मासिक लाभ 1,600 रुपये और वार्षिक फायदा 19,200 रुपये होगा। इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों तो 2,000 रुपये प्रतिमाह तथा 24,000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ((DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)होगा।

जिनकी बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, उन्हें 4 फीसदी की इस डीए वृद्धि से हर महीने 2,400 रुपये और हर साल 28,800 रुपये का फायदा होगा।
70,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों को 2,800 रुपये मासिक और 33,600 रुपये वार्षिक लाभ प्राप्त होगा।
जिनका मूल वेतन 90,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 3,600 रुपये और हर साल 43,200 रुपये का फायदा मिलेगा, तथा मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालो को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 4,000 रुपये प्रतिमाह तथा 48,000 रुपये प्रतिवर्ष का फायदा हासिल होगा।

इसी प्रकार बेसिक सैलरी 1,50,000 रुपये पाने वालों को हर महीने 6,000 रुपये तथा हर साल 72,000 रुपये अधिक हासिल होंगे, और जिनका मूल वेतन 2,00,000 रुपये है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद प्रतिमाह 8,000 रुपये तथा प्रतिवर्ष 96,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

(DA-Hike-Govt-raises-Dearness-Allowance-by-4-percent-for-Central-employees)

गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है, लेकिन इस फैसले की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में की जाती है।

31 दिसंबर, 2019 तक 7th Pay Commission के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मियों को 17 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा था, और उसके बाद डेढ़ साल तक कोविड के चलते इसमें कतई कोई बढ़ोतरी या संशोधन नहीं किया गया था।

जानें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की सभी ख़बरें

बाद में, जुलाई, 2021 में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 28 फीसदी कर दिया गया था, और फिर उसके बाद अक्टूबर, 2021 में इसमें एक बार फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, और उसे भी 1 जुलाई, 2021 से ही लागू किया गया था, सो, सभी केंद्रीय कर्मियों को वेतन तथा पेंशनधारकों को पेंशन पर DA 1 जुलाई, 2021 से ही 31 फीसदी की दर से मिलता आ रहा था।

फिर, जनवरी, 2022 में भी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जिसकी बदौलत अब तक सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो अब 38 फीसदी की दर से दिया जाने लगेगा।

Exclusive Breaking Central Government Announce Loksabha Chunavi Gift Today Hike DA LPG-Subsidy MSP Bhim-UPI-Digital-payment 

एक साथ बढ़ाया था 11 फीसदी डीए
मोदी सरकार ने पिछले साल जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता एकमुश्‍त 11 फीसदी बढ़ा दिया था। इसके बाद प्रभावी महंगाई भत्‍ता 17 फीसदी से बढ़कर सीधे 28 फीसदी पहुंच गया था। दरअसल, कोरोनाकाल में सरकार ने तीन छमाहियों का महंगाई भत्‍ता फ्रीज कर दिया था, जिसे पिछले साल जुलाई में जारी किया गया। सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्‍ता फ्रीज किया था।

 

Exclusive Breaking Central Government Announce Loksabha Chunavi Gift Today Hike DA LPG-Subsidy MSP Bhim-UPI-Digital-payment 

(इनपुट एजेंसियों से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button