breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

किसान संगठनों का आज भारत बंद, जानें आपके लिए क्या खुला-क्या बंद

पूरे देश में सड़क और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। हालांकि, भारत बंद के दौरान सभी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी.

farmers-protest:Bharat bandh today calls by farmers union

नई दिल्ली (समयधारा):आज भारत बंद(Bharat Bandh) है। इस बंद को किसान संगठनों (Farmers union) द्वारा बुलाया गया है।

इसके साथ ही कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों और मजदूर संगठनों ने भारत बंद का समर्थन किया है।

देशभर में नए कृषि कानूनों(new farm laws) के विरोध में किसानों ने आज,शुक्रवार,26 मार्च को भारत बंद का आव्हान किया है।

 देश भर में एक ओर कोरोनावायरस की दूसरी लहर जारी है l

तो दूसरी तरफ नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest)जारी है l  

आंदोलन में सम्मलित किसान संगठनों ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया (farmers-protest:Bharat bandh today calls by farmers union)है।

पहले भी किसानों ने आंदोलन में जान डालने के लिए रेल रोको, टैक्टर रैली की थी l

और अब  नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक संघ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने

26 मार्च को देश के नागरिकों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है।

शुक्रवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है।

किसान आंदोलन की सेंचुरी, कल दिल्ली जानेवाले राहों पर ‘रास्ता रोको आंदोलन’

किसान आंदोलन : अबकी बार संसद मार्च, 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर आयेंगे-राकेश टिकैत

सरकार ने Twitter को भेजा नोटिस,किसान आंदोलन के ये ट्विट्स रहे वजह

किसान आंदोलन के चलते यह सभी स्थान रह सकते है बंद (Bharat bandh today-what open and what shut)

  • सड़क और रेल परिवहन 
  • देश के सभी बाजार 
  • सार्वजनिक स्थान 
  • स्कूल-कॉलेज 
  • प्राइवेट ऑफिस  

यह सेवायें रहेंगी जारी : 

  • आपातकालीन सेवाएँ 
  • दूध-डॉक्टर-मेडिकल-राशन की दुकाने 

सूत्रों की माने तो पूरे देश में सड़क और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे।

हालांकि, भारत बंद के दौरान सभी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी।

व्यापारियों के लिए किसानों की यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान में भाग लेना वैकल्पिक होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी एसोसिएशन किसी को भी अपनी दुकानें बंद करने या खुले रखने के लिए मजबूर नहीं करेगा,

क्योंकि सभी व्यापारी अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। 

किसान आंदोलन LIVE Updates : सरकार हमारे लोगों को रिहा करे-नरेश टिकैत

Farmers Protest:ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट,अलग हुए दो गुट

Video Farmers Protest:किसान आंदोलन को लहूलुहान करने की थी साजिश!सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया शूटर

 राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को विभाजित नहीं किया जाएगा

और उन्हें फिर से राष्ट्रीय राजधानी में जाना होगा और बैरिकेड को फिर से तोड़ना होगा।

‘उन्होंने (केंद्र) हमें जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश की है लेकिन वे असफल रहे।

टिकैत ने जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपको पूछा जाएगा तो दिल्ली जाना होगा और फिर से बैरिकेड्स को तोड़ना होगा।

 

 

farmers-protest:Bharat bandh today calls by farmers union

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button