breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ
Trending

बाप रे बाप..! भारत में ऑमिक्रॉन के चलते रोज आएंगे 14 लाख केस…!!

OMG..! इंग्लैंड के बाद भारत में फैला कोरोना का नया अवतार ऑमिक्रॉन तो 10 से 14 लाख तक रोज आ सकते है मामलें

if-omicron-spread-in-india 14-lakh-cases-will-come daily

नयी दिल्ली (समयधारा) : कोरोना के नए अवतार Omicron का ख़तरा विदेश में ही नहीं देश पर भी मंडरा रहा है l

अगर हालात बिगड़ें तो देश भर में ऑमिक्रॉन से बेहद ही खतरनाक हालात हो जायेंगे l

हालात इतने बदतर हो सकते है कि हर दिन करीब-करीब 14 लाख तक केस आ सकते है l हाँ सच में ..!!

Omicron का नए साल पर साया: मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144,सार्वजनिक जगहों पर 31दिसंबर तक पाबंदी

Omicron का नए साल पर साया: मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144,सार्वजनिक जगहों पर 31दिसंबर तक पाबंदी

यह हम नहीं कह रहे है नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके. पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो रहा है, वह चिताजनक है।

यह महामारी के एक नए चरण को दिखा रहा है। डॉ वीके पॉल ने आगाह करते हुए बताया कि अगर यूके की तरह भारत में भी ऑमिक्रॉन फैलता है,

तो यहां हर दिन 14 लाख संक्रमण के केस सामने आ सकते हैं। मौजूदा समय में देश में ऑमिक्रॉन के मामलों की संख्या 111 पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही हो, ऑमिक्रॉन ने भारत में नई चिंताए पैदा कर दी है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन दुनिया भर के कई देशों में अपने पांव पसार चुका है।

if-omicron-spread-in-india 14-lakh-cases-will-come daily

WHO की चेतावनी- तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron

WHO की चेतावनी- तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron

लेकिन जिस प्रकार यूरोप में तेजी से यह फैल रहा है उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं।

नीति आयोग के सदस्य वीके. पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो रहा है, वह चिताजनक है।

यह महामारी के एक नए चरण को दिखा रहा है। कल भारत में पिछले 24 घंटे में ऑमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक आई है।

Omicron संक्रमित हुआ 3 साल का बच्चा,महाराष्ट्र,पुणे में ओमिक्रोन केस बढ़ने से देश में कुल 32केस

यह एक दिन में अब तक सबसे बड़ी संख्या है।

कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ऑमिक्रॉन के मामलों की संख्या 111 हो गई है।

महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।

CoronaVirus का नया वेरिएंट ‘Omicron’ बेहद खतरनाक

राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, तेलंगाना मं 8, गुजरात में 5, केरल में 7 और आंध्र प्रदेश,

चंड़ीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1 -1 ऑमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं।

Omicron Breaking : दिल्ली में मिला 5वां देश का ओमिक्रोन मरीज,17 संदिग्ध मरीज अस्पताल में

शुक्रवार को ICMR के डायरेक्टर-जनरल डॉ. बलराम भार्गव (Dr Balram Bhargava) ने भी देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने यदि जरूरी न हो यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की अपील की है।

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

उन्होंने कहा कि 5 फीसदी से अधिक कोविड संक्रमण दर वाले जिलों को कड़े उपाय करने की जरूरत है,

जब तक कि यह कम से कम दो हफ्ते के लिए 5 फीसदी से कम न हो जाए।

Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button