
who-alert omicron-spreading-at-an-unprecedented-rate
जिनेवा/नयी दिल्ली (समयधारा) : विदेश ही नहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के नए केस बढ़ते जा रहे है l
तमाम सुरक्षा के बावजूद Omicron के खतरे को नकारा नहीं जा सकता l अब WHO ने एक और चेतावनी देकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है l
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की हैl
CoronaVirus का नया वेरिएंट ‘Omicron’ बेहद खतरनाक
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन (Omicron) संभवत: ज्यादातर देशों में पहुंच चुका है और अभूतपूर्व तेजी से फैल रहा हैl
भारत में भी ओमिक्रॉन के लगातार मामले सामने आ रहे हैंl अफ्रीकी देशों में ही नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले अमेरिका, यूरोप में भी तेजी से बढ़ रहे हैंl
कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल
कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल
भारत में ओमिक्रॉन के 57 मामले हो चुके हैंl विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वास्तविकता यही है कि
ओमिक्रॉन संभवतः ज्यादातर देशों में पहुंच चुका है, भले ही तमाम देशों में उसकी पुष्टि नहीं हुई हो या पहचान नहीं हो पाई होl
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने संवाददाताओं से बातचीत में मंगलवार को ये बात कहीl
77 देश अब तक ओमिक्रॉन के मामलों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुके हैंl यूएन की हेल्थ एजेंसी ने कहा कि
ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा हैl उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के पहले किसी वैरिएंट की इतनी तेज रफ्तार नहीं देखीl
Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक
Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक
यूएन एजेंसी पहले ही कह चुकी है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट को जल्द ही कोरोना के नए मामलों में पीछे छोड़ सकता हैl
हालांकि उनका कहना है कि मौजूदा टेस्ट तकनीकों और इलाज की पद्धतियों के जरिये ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटा जा सकता हैl
ओमिक्रॉन कोरोना के अन्य वैरिएंट के मुकाबले बेहद संक्रामक घोषित किया जा चुका हैl
Omicron संक्रमित हुआ 3 साल का बच्चा,महाराष्ट्र,पुणे में ओमिक्रोन केस बढ़ने से देश में कुल 32केस
who-alert omicron-spreading-at-an-unprecedented-rate
हालांकि इसमें अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के मामले बेहद कम रहे हैंl ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में बेहद कम लक्षण या न के बराबर लक्षण मिलते हैंl
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तमाम देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों के लिए तमाम अंकुश लगा दिए हैंl
एय़रपोर्ट पर आने वाले विदेश यात्रियों के लिए भारत ने भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया हैl
Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट
who-alert omicron-spreading-at-an-unprecedented-rate
कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के परिणाम आने तक क्वारंटाइन रहने की शर्त भी हैl
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों को बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू कर दिया हैl
हालांकि बूस्टर डोज इस वैरिएंट के खिलाफ कितनी कारगर होगी, इसका कोई डेटा अभी तक नहीं हैl
Omicron Breaking : दिल्ली में मिला 5वां देश का ओमिक्रोन मरीज,17 संदिग्ध मरीज अस्पताल में